– फिनोलेक्स, मुकुल माधव फाउंडेशन व हिंदुजा फाउंडेशन का उपक्रम
पुणे (तेज समाचार डेस्क). फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, मुकुल माधव फाउंडेशन व हिंदुजा फाउंडेशन द्वारा रत्नागिरी, रायगढ़ में निसर्ग तूफानग्रश्तों को ५० लाख रुपयों को मदद की गई. पिछले महीने में आए ‘निसर्ग’ चक्रीवात तूफान के कारण कोंकण के रत्नागिरी और रायगढ़ सहित आसपास के जिलों में भारी नुकसान हुआ. इस तूफान के कारन हुए नुकसान से लोगों को राहत देने हेतु, रायगढ़ और रत्नागिरी जिले के 333 परिवारों को मदद की गई.
रत्नागिरी के दापोली एवं मंडनगढ़ तालुका में १२० परिवारों को, तथा रायगढ़ जिले के ताला, श्रीवर्धन और दिवेआगर तालुका के २१3 परिवारों को छत पर डालनेवाले पत्रे, सोलर लैंप, मोमबत्ती, ब्लैंकेट के साथ जीवनावश्यक वस्तुओ का वितरण किया गया. रत्नागिरी में मदद देने के बाद रायगढ़ की पालकमंत्री अदिति तटकरे ने श्रीवर्धन और ताला तालुका के जरूरतमंद परिवारों को मदद करने की अपील की. उसके बाद इन दो तालुके में ११3 और दिवेआगर में १०० परिवारों को यह सामग्री दी गई.
मुकुल माधव फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी रितू प्रकाश छाबरिया ने कहा कि निसर्ग चक्रवात के कारण कोंकण के अनेक गांवों को भारी नुकसान पहुंचा है. उन लोगों को थोड़ी रहत देने के उद्देश्य से यह मदद स्थानीय प्रशासन के सहयोग से दी गई. लाइक माइंडेड लोगो के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करती हुई. यह मदद यहां तक सीमित नहीं रहेगी. आनेवाले समय में जहां भी जरुरत पड़ेगी वहां हम आगे रहेंगे.