नई दिल्ली : – भारत के लम्बी कूद खिलाडी मुरली श्रीशंकर Murali Sreeshankar ने कल ग्रीस के कल्लीथिया में अंतर्राष्ट्रीय कूद मीटिंग International Jumping Meet में स्वर्ण पदक जीता. वहीँ जेसविन एल्ड्रिन Jaswin Aldrin ने रजत पदक जीता.
पुरूषों की लम्बी कूद स्पर्धा में अपने खिताब को कायम रखते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के रजत पदक विजेता श्रीशंकर ने आठ दशमलव एक-आठ मीटर की अपने सीजन की श्रेष्ठ छलांग लगाई.
उन्होंने भारत के ही खिलाड़ी और राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक जेसविन एल्ड्रिन को हराया. इसके साथ ही एल्ड्रिन को विश्व एथलेटिक्स महाद्वीपीय यात्रा के कांस्य स्तर की स्पर्धा में सात दशमलव 85 मीटर की छलांग के साथ रजत पदक से संतोष करना पडा.
Results of International Jumps Meeting in Kallithea, Greece today. Sreeshankar first with 8.18m, while Jeswin took second spot with a jump of 7.85m. pic.twitter.com/fUvkNmbxMc
— Athletics Federation of India (@afiindia) May 24, 2023
इस वर्ष यह श्रीशंकर की तीसरी स्पर्धा में तीसरा स्वर्ण पदक था. पिछले वर्ष भी उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय कूद मीटिंग में आठ दशमलव 31 मीटर की छलांग लगाकर जीत दर्ज की थी.
इस वर्ष मार्च महीने में जेसविन ने बेल्लारी की इंडियन ओपन कूद चैम्पियनशिप में आठ दशमलव 42 मीटर की छलांग लगाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था. इस कूद के साथ उन्होंने 2023 की वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी जगह बनाई.