पुणे (तेज समाचार डेस्क). शादी के लिए मना करने पर तेलंगाना से प्रेमिका की हत्या कर आए आरोपी को खड़क पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी हासिल करने के बाद उसे तेलंगाना पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी का नाम अफजल अमीर पाशा (27, धर्माबाग, नांदेड़) है.
– शादी से किया था मना
जानकारी के अनसार तेलंगाना के निर्मल जिले की एक महिला के साथ आरोपी के प्रेम संबंध थे, लेकिन इस महिला ने शादी करने से इंकार कर दिया था. इससे नाराज अफजल ने महिला का गला दबाकर जनवरी 2020 में उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद अफजल वहां से फरार हो गया और पुणे में आकर मजदूरी करने लगा.
– कंस्ट्रक्शन साइट पर कर रहा था मजदूरी
इसके बाद वह रविवार पेठ पर एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने लगा. उसे अच्छी मराठी आने के कारण कोई परेशानी नहीं आई. उधर तेलगांना पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली की अफजल रविवार पेठ में है. उसने खड़क पुलिस से इस बारे में जानकारी हासिल की. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत जाधव, सहायक निरीक्षक सुशील बोबडे, उमाजी राठोड, पुलिस कर्मचारी राकेश क्षीरसागर, समीर मालवदकर, संदीप कांबले, योगेश जाधव की टीम ने उसे पकड लिया.
– ढाई घंटे रविवार पेठ में ढूंढती रही पुलिस
रविवार पेठ भीड भरा क्षेत्र होने के कारण उसे ढूंढना कठिन काम था लेकिन पुलिस ने रविवार पेठ में करीब ढाई घंटे घूमकर लोगों को आरोपी का फोटो दिखाया. इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि वह एक कंस्ट्रक्शन साइट पर रह रहा है. उसे वहां से हिरासत में ले लिया. रविवार पेठ में करीब ढाई घंटे घूम कर लोगों को फोटो दिखाया. इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि वह एक कंस्ट्रक्शन साइट पर रह रहा है. उसे वहा से हिरासत में ले लिया गया.

