आगरा (तेज समाचार डेस्क). मात्र दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश बार काउंसिल का पदभार संभालनेवाली दरवेश यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गई. दरवेश यादव उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष चुनी थी. बताया जाता है कि बुधवार को यादव के एक साथी वकील मनीष बाबू शर्मा ने पहले उन्हें गोली मारी और फिर खुद पर भी फायर खोल दिया, जिसमें आरोपी साथी वकील गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर है. दरवेश के नाम एक रिकॉर्ड यह भी था कि बार काउंसिल के 24 सदस्यों में वे अकेली महिला थीं.
– अध्यक्ष चुने जाने पर आयोजित किया गया था स्वागत कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष बनने पर दरवेश यादव के स्वागत का कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के बाद वे वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद कुमार मिश्रा के चैंबर में बैठी हुई थीं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एडवोकेट मनीष बाबू शर्मा उसी समय दरवेश के पास पहुंचा और उन पर लाइसेंसी पिस्टल से एक के बाद एक तीन राउंड फायर कर दिए. इसके बाद शर्मा ने खुद को भी गोली मार ली. दरवेश को गंभीर हालत में पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
– डीएसपी थे दरवेश के पिता
दरवेश मूल रूप से एटा की रहने वाली थीं. उनके पिता डीएसपी थे. दरवेश 2016 में बार काउंसिल की उपाध्यक्ष और 2017 में कार्यकारी अध्यक्ष भी चुनी गई थीं. वे पहली बार 2012 में सदस्य बनीं और तभी से बार काउंसिल में सक्रिय रहीं. बीएएलएलबी और एलएलएम कर चुकीं दरवेश ने 2004 में वकालत शुरू की थी.

