मूर्तिजापुर कांग्रेस का जिला स्तरीय सम्मेलन
मूर्तिज़ापुर(रिज़वान सिद्दिक्वि):कांग्रेस नेताओं ने किया पत्रकारों से वार्तालाप
मूर्तिजापुर आगामी चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी का जिला स्तरीय सम्मेलन गुल्हाने मंगल कार्यालय मे संपन्न
जिला स्तरीय इस कार्यक्रम डॉ अभय पाटिल मोहम्मद बदरूजमा राजेश भारती दादा जमादार अशोक दुबे अजहर अली नवाब जमील कुरैशी भाऊसाहेब खांडेकर सैयद जुबेर पराग कांबले महेश गणने मेघा दज्जूका आदि उपस्थित थे दिशा भूल करने वाली भाजपा को जनता ने कांग्रेस का साथ देकर सत्ता से दूर रखने की अपील की इस अवसर पर डॉ अभय पाटिल ने इस कार्यक्रम मैं विविध मुद्दे पर वार्तालाप की कार्यक्रम में स्थानीय अनेक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निमंत्रण ना देने से काफी नाराजगी नजर आई जिससे पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं उपस्थित नहीं थे