मूर्तिजापुर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):मूर्तिजापुर तहसील के अंतर्गत आने वाले कुरूम परिसर में कैंडल मार्च निकालकर शहीद जवानों को दि गई श्रद्धाजली।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बीते गुरुवार को सी आर पी एफ़ के काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमला किया गया था।जिसमे 42 जवानो की मौत हो गई थी।
बता दे की पिछले दो शतक में कश्मीर में ये सब से बड़ा दहशतवादी हमला माना जा रहा है। इतनी बडी संख्या में देश की रक्षा करने वाले जवान एक साथ शाहिद हो गए। इसे देखते हुवे हर कोई भारतवासी का गुस्सा फुटा जा रहा है। हर किसीके मन मे जवानों के भीतर आज मोहब्बत दिखाई दे रही है। इस कारण दि.16 फरवरी के शाम करीब 7 बजे सभी कुरुम गांववासी तथा भारतीय किसान संघ ग्राम पंचायत मैदान में जमा होकर पूरे गांव में कैंडल मार्च निकालकर शहीद हुवे जवानों को श्रद्धांजलि पेश की गई।
इस वक्त कैंडल मार्च को स्थानीय ग्राम पंचायत मैदान से प्रारंभ करके सभी ग्राम वासियोने हातो ने मोमबत्ती जलाकर एवं फलक लेकर “भारत माता की जय, वन्दे मातरम, वीर जवान अमर रहे” जैसे नारे लगाकर अपना निषेध व्यक्त किया। और साथ मे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गये। गांव के मुख्य मार्ग इतवारा चौक, पंचशील विद्यालय रोड, देशमुख पूरा,त्रिमूर्ति चौक से लेकर जामा मस्जिद,मालीपुरा होकर कैंडल मार्च वापस ग्राम पंचायत मैदान पहुचे। इस वक्त इतवारा चोक में पाकिस्तानी ध्वज को पैरों तले कुचलकर बाद उसे जलाया गया। और शहीद जवानो को श्रद्धाजलि पेश की गई। इस वक्त राहुल राठी, संदीप देशमुख, संतोष पाठक ने अपनी तीव्र भावना व्यक्त किया। इस कार्यक्रम कुरुम ग्राम वासियोने बड़ी संख्या में उपस्तिति लगाई थी।