शिरपुर : पूर्व नगराध्यक्ष प्रभाकर चव्हाण को भातृशोक
शिरपुर (तेज समाचार डेस्क). वरिष्ठ नागरिक संघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व नगराध्यक्ष प्रभाकर चव्हाण के भाई नामदेवराव तुकाराम चव्हाण का 77 वर्ष की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया. शनिवार की सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
वे पूर्व नगराध्यक्ष प्रभाकरराव तुकाराम चव्हाण, भास्करराव चव्हाण के भाई तथा प्रमोद नामदेवराव चव्हाण, सतीश नामदेवराव चव्हाण, किरण नामदेवराव चव्हाण के पिता, विजय चव्हाण, किशोर चव्हाण, प्रविण चव्हाण के चाचा थे. वे अपने पीछे मां, पत्नी, भाई, बच्चे ऐसा भरा पूरा परिवार छोड़ गए है.
तेज समाचार परिवार नामदेवराव पवार के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता है. ईश्वर उनके परिवार को इस दु:ख से उबरने की शक्ति प्रदान करें.