पुणे (तेज समाचार डेस्क)। फिरौती, जान से मारने की कोशिश, गैरकानूनी रूप से जमीन पर कब्ज़ा करने, निजी साहूकारी सहित विभिन्न गंभीर मामले दर्ज और मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध प्रतिबंध कानून) के तहत गिरफ्तार उद्योगपति नानासाहेब गायकवाड़ के घर की पुलिस ने तलाशी ली है। इस तलाशी में पुलिस को घर से ईएसए मॉडल 200 एयर राइफल, 31 जिंदा कारतूस वाले 32 कैलीबर के दो बॉक्स, नोट गिनने की दो मशीन और नानासाहेब गायकवाड़, संजीव मोरे व अन्य 70 लोगों के नाम से तैयार जमीन खरीदीखत और बिना हस्ताक्षर वाले ख़रीदखत व अन्य कागजात मिले है।
इस मामले में गिरफ्तार नानासाहेब उर्फ़ भाऊ शंकरराव गायकवाड़ (उम्र 70), नंदा नानासाहेब गायकवाड़ (उम्र 65 ) और गणेश उर्फ़ केदार नानासाहेब गायकवाड़ (सभी निवासी एनएसजी हाउस, औंध, पुणे) की पुलिस कस्टडी 3 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। विशेष मकोका न्यायाधीश एस आर नावंदर ने इसका आदेश दिया है। पुलिस ने अदालत को बताया कि गायकवाड़ के घर की तलाशी में ईएसए मॉडल 200 एयर राइफल, 31 जिंदा कारतूस वाले 32 कैलीबर के दो बॉक्स, नोट गिनने की दो मशीन, 70 लोगों के नाम से किये गए ख़रीदखत और बिना हस्ताक्षर वाले ख़रीदखत व अन्य कागजात बरामद हुए हैं।
नाना गायकवाड़ के बेडरूम से दो पेज मिला है जिसमे 14 लोगों के नाम दर्ज है। उनके नाम के आगे उन्हें दिए गए कर्ज की रकम लिखी हुई है। घर के सीसीटीवी कैमरे की मशीन बंद है। उपलब्ध डीवीआर और अन्य एल्क्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ छेड़छाड़ की गई है। कई डॉक्युमेंट्स फाइल से निकले हुए है।यह जानकारी देेकर सरकारी वकील विजय फरगडे ने आरोपियों के लिए पुलिस कस्टडी की मांग की। इसके अनुसार कोर्ट ने उन्हें 3 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया।