नंदुरबार(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):नंदुरबार जिले के एक रिश्वतखोर पुलिस कॉन्स्टेबल को गैर कानूनी यातयात परिवहन करने के एवज में 800 रुपए की रिश्वत पुलिस थाने में स्वीकार करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो नंदुरबार ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं।
नंदुरबार एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस उप अधीक्षक जाधव ने बताया है कि जिले की अक्कलकुवा पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल रवींद्र सनसिंग ठाकरे ने स्थानीय वाहन चालक से कालिकामाता की यात्रा से मंदिर परिसर से अक्कलकुवा शहर के आसपास अवैध रूप से सवारियों की अवैध यातायात ढुलाई करने की अनुमति देने के एवज में बोलेरो वाहन चालक से आठ सौ रुपये की रिश्वत मांगी थी लेकिन वाहन चालक की इच्छा रिश्वत नहीं देने के कारण उसने नंदुरबार ब्यूरो के ऑफिस में अक्कलकुवा के थाना कर्मी के शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें ब्यूरो ने जाल बिछाया और पुलिस हवलदार ने पुलिस स्टेशन में पैसे लेने वाहन चालक को बुलाया कि ब्यूरो के पुलिस इंस्पेक्टर करूणाशील तायडे तथा गवाहों के सामने आरोपी रवींद्र ठाकुर ने रंगे हाथों रिश्वत स्वीकार करते हुए गिरफ्तार किया है।