जानकारी के अनुसार चार्टर्ड अकाउंटेंट की विद्यार्थी लीना वासावे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर चैलेंज किया है, कि उसके होने वाले पति पर किसी ने दबाव डालकर जबरन उस से सगाई की है. शिकायत में कहा है कि तुषार ने उनके साथ डेढ़ साल पहले सगाई की थी और निकट भविष्य में विवाह करने का वादा किया था, लेकिन अचानक तुषार और उसके परिवार ने उससे संपर्क तोड़ लिया और किसी अन्य लड़की से उसकी सगाई कर दी है.
सूत्रों की माने, तो तुषार वलवी और सांसद हीना गावित की हाल ही में सगाई हुई है. लीना के पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद और आरोपों के बाद अब हीना गावित और तुषार के विवाह में समस्या निर्माण हो गई है. लीना ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस से न्याय नहीं मिला, तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी.