नंदुरबार: MP की बिना परमिट लग्जरी बस पुलिस ने पकड़ी- यात्रियों की जान से खिलवाड़
नंदुरबार (वाहिद काकर ): नंदुरबार परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण मध्यप्रदेश की लग्जरी बस लोगों की जान से खेल रही है.शनिवार को ट्रैफिक पुलिस ने राज मंदिर इंदौर की एक निजी लग्जरी बस को बिना परमिट के बस परिवहन के मामले में अपराध पंजीयन किया है. स्थानीय लोगों ने इस बंदर बांट में आरटीओ और पुलिस पर प्रति महीने अवैध रूप से रुपये लेकर अवैध कारोबार करने का आशीर्वाद दिया है इस तरह का आरोप नंदुरबार समाजवादी पार्टी ज़िला अध्यक्ष ने लगाया है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर से नंदुरबार सवारियों को भर कर आयी बस क्रमाक एमपी 09 एफए 5481 यात्री बस का महाराष्ट्र राज्य का परमिट खत्म हो गया था. जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस कर्मी को लगी .कागजात की जांच पड़ताल में उक्त बस का परमिट समाप्त होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बस मालिक अपने निजी लाभ के लिए हजारों यात्रियों की जान से खेलते हुए बिना परमिट की बस संचालन कर रहा है.
सूत्रों की माने तो मध्यप्रदेश से राज मंदिर और अन्य यात्री बसें बिना परमिट और अन्य कुछ कागजों की कमी के साथ प्रतिदिन सुबह व रात महाराष्ट्र की सड़कों पर दौड़ती है. नंदुरबार आरटीओ के फ्लाइंग स्कॉट हर महीने मोठी रकम वसूल करता है और इन वाहनों के परमिट और क्षमता से अधिक मात्रा में यात्रियों को बिठाना आदि के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं. गौर तलब है कि इसी राजमन्दिर की लग्जरी बस ने तीन दिनों पहले
शहादा तहसील के रायखेड़ गांव में एक बाइक सवार युवक को रात के समय टक्कर मार दी थी जिसके समाचार प्रकाशित होने पर संबंधित बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
कानून की धज्जियां उड़ाते हुए मध्यप्रदेश के निजी बस मालिक यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं जिसमें आरटीओ का फलाइंग स्कॉट को हर महीने हर बस से हजारों की अवैध वसूली की जाती हैं इस बंदरबाँट में नंदुरबार टैफिक पुलिस भी हिस्सा बना रही तब ही नियमों को ताक पर रख कर पुलिस द्वारा उक्त कार्यवाही की गई है. यात्रियों की जान से खेल कर काली कमाई करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए. फलाइंग स्कॉट के कर्मी और उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी के अचल संपत्ति की जांच कराई जाए ताकि परिवहन विभाग में बढ़ता भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके और नागरिकों की जान से खिलवाड़ बन हो .
जुबैर सय्यद
समाजवादी पार्टी ज़िला अध्यक्ष
नंदुरबार