बिना फिटनेस के 27 वाहनों को नंदुरबार RTO ने पकड़ा- लाखों का होंगा राजस्व वसूल
नंदुरबार (तेज समाचार प्रतिनिधि): नंदुरबार आरटीओ विभाग इंस्पेक्टर अनिल केदार ने ज़िले के विभिन्न स्थानों पर टैक्स चोरी और योग्यता प्रमाण पत्र खत्म वाले वाहनों की धरपकड़ अभियान नंदुरबार शहादा में चलाया टीम ने कुल दो दिनों में 27 वाहनों को बिना फिटनेस प्रमाण पत्र परिवहन के आरोप में जब्त किया है करीब 11 से 12 लाख रुपये का जुर्माना वाहन स्वामियों से वसूल होंगा
नंदुरबार परिवहन कार्यालय की आंखों में धूल झोंक कर मध्य प्रदेश की सीमा से सटे इलाके में वाहनों के फिटनेस और रोड टैक्स समाप्त होने के बावजूद आरटीओ की बिना अनुमति से वाहन चालक यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर अवैध रूप से वाहनों का परिवहन किया जा रहा है.जिसका भंडाफोड़ नंदुरबार परिवहन कार्यालय के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नाना साहब बच्छाव के निर्देशन में आरटीओ इंस्पेक्टर केदार और नितिन सूर्यवंशी ने किया है.
रविवार -शनिवार दो दोनों की जांच अभियान में नंदुरबार आरटीओ कार्यालय ने सरकार की तिजोरी में 11 लाख रुपए का राजस्व जमा होने की आशा इंस्पेक्टर अनिल केदार ने जताई है रविवार होने के कारण जुर्माना और ब्याज का अधिकृत आंकड़ा निकाला नही गया है .सोमवार को कार्यालय खुलने पर जब्त किए वाहनों को जुर्माने की प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा इस तरह की प्रतिक्रिया इन्स्पेक्टर ने व्यक्त की है.
नंदुरबार परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ज़िले की तीन मुख्य सड़कों पर अभियान चलाया। इंस्पेक्टर अनिल केदार के नेतृत्व में इन्स्पेक्टर नितिन सूर्यवंशी की टीम ने शहादा म्हसवाद प्रकाशा के अति दुर्गम इलाकों में जांच मुहिम अभियान पत्थर की खदानों तथा आउट साइड इलाके में चलाया जिसमे 27 विभिन्न प्रकार के वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र समाप्त हो गए थे और इसी तरह से अन्य वाहनों के टैक्स तीन सालों से भी अधिक समय से बकाया चल रहे थे ऐसे वाहनों पर परिवहन विभाग ने नकेल कसने में सफलता प्राप्त की है.
परिवहन विभाग नंदुरबार ने कुछ वाहनों को सीज किया तो कुछ ने जुर्माना भुगतान कर चलते बने हैं. इसके साथ अवैध रूप से दौड़ रहे अन्य कमर्शियल वाहनों के मालिक के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले में एफ आई आर दर्ज कराई है.
अवैध वाहन को बख्शा नहीं जाएगा
नियमों की धज्जियां उड़ा कर यात्रियों की जान जोखिम में डालकर बिना योग्यता प्रमाण पत्र और टैक्स का भुगतान नही करने वाले वाहनों को बख्शा नहीं जाएगा. ओवरलोड वाहन तथा नियमों की धज्जियां उड़ा कर सड़क पर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी . टैक्स और फिटनेस खत्म होने से पहले ही वाहनों की पासिंग कर सुरक्षित रहे .
आरटीओ इंस्पेक्टर अनिल केदार