नंदुरबार: पूजा में मुर्गे की बलि नही देने पर उतारा मौत के घाट
धुलिया / धड़गाव (तेज समाचार प्रतिनिधि): मुर्गे की बलि नहीं देने के कारण दो व्यक्तियो ने एक को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया है यह सनसनीखेज वारदात नंदुरबार ज़िले की धड़गाव तहसील के चोंनवाड़े ग्राम में गुरुवार को घटित हुई हैं. पुलिस ने हत्या के मामले में एक को गिरफ्तार किया है और एक कि तलाश में पुलिस जुटी है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को हत्या के संदिग्ध आरोपी दिलीप सोन्या पावरा ने उसके आवास में एक धार्मिक अनुष्ठान पूजा का आयोजन कराया था.जिसमें मृतक मान्या माधा राहसो को पूजन अर्चना करने आमंत्रित किया गया था लेकिन आदिवासी समुदाय की मान्यता के अनुसार पूजन सामग्री में मुर्गे कि बलि दी जाती हैं. मृतक मान्या ने पूजा के दौरान मुर्गा नहीं लाने और उसकी बलि नही देने से क्रोधित होकर दिलीप सोन्या पावरा और अशोक उर्फ विरसिंग भाज्य पटले ने किसी अज्ञात हत्यार से मान्या के सिर में वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया .सबूतों को मिटाने के इरादे से मृतक का शव जंगल में सूनसान खेत में फेंक कर फरार हो गए.धड़गाव पुलिस ने ठुमला मान्या राहसे की शिकायत पर दोनों के विरुद्ध इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.