लखनऊ ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. एन.डी. तिवारी का पार्थिव शरीर 20 अक्टूबर को विशेष विमान से लखनऊ लाया जाएगा. उसी दिन तिवारी का पार्थिव शरीर विधान भवन में अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रखा जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री समेत सभी दलों के प्रमुख नेता और मंत्री एनडी तिवारी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी ने स्व.तिवारी के निधन पर प्रदेश में 20 व 21 अक्टूबर को राजकीय शोक की घोषणा की.
नई दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में 93 वर्ष की उम्र में गुरुवार शाम को एनडी तिवारी ने आखिरी सांस ली. पिछले एक साल से उनकी तबीयत काफी नाजुक थी और पिछले कुछ महीनों से तिवारी अस्पताल में ही भर्ती थे. उन्हें 26 अक्टूबर को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. वह बुखार और निमोनिया से जूझ रहे थे. 20 अक्टूबर की शाम को ही तिवारी का पार्थिव शरीर पंतनगर, उत्तराखंड ले जाया जाएगा, जहां लोग उनका अन्तिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे. 21 अक्टूबर को उनकी अन्त्येष्टि क्रिया सम्पन्न होगी.
स्व. नारायण दत्त तिवारी तीन बार उत्तर प्रदेश और एक बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे. इसके अलावा उन्होंने राज्यपाल का पद भी संभाला. वे केंद्र में राजीव गांधी कैबिनेट में वित्त व विदेश मंत्री भी रहे. वे पहली बार 1976 में मुख्यमंत्री बने थे. उनकी गिनती कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में होती थी. वे अपने पीछे पत्नी उज्जवला शर्मा और बेटा रोहित शेखर को छोड़ गए हैं.


