नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). आज न्यूयार्क में जब अमेरिका के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात हुई, इस मुलाकात के दौरान मीडिया के सामने ट्रम्प ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें ‘फादर ऑफ इंडिया’ कह कर संबोधित किया. यह भारत के लिए काफीगर्व की बात है. लेकिन ट्रम्प की इस बात को भारत का विपक्ष किसी भी प्रकार पचा नहीं पाएगा. महात्मा गांधी के बाद मोदी ऐसे पहले व्यक्ति है, जिन्हें फादर ऑफ इंडिया कहा गया है.
– इस्लामिक आतंकवाद से निपटने में मोदी सक्षम
ट्रम्प ने मोदी को विश्व का कद्दावर नेता कहते हुए कि मोदी आतंकवाद से निपटने में स्वयं पूरी तरह से सक्षम है, उन्हें किसी की मध्यस्थता और सहायता की आवश्यकता नहीं है. एक प्रकार से ट्रम्प ने सीधे-सीधे पाकिस्तान को दो टुक जवाब दिया है.
– रॉक स्टार एलविस प्रेस्ली की तरह लोकप्रिय
ट्रम्प ने कहा कि मोदी मेरे सबसे अच्छे मित्र है. वे सिर्फ अमेरिका में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. उन्हें लोग चाहते है. प्यार करते हैं. उनकी लोकप्रियता प्रसिद्ध रॉक स्टार एलविस प्रेस्ली की तरह है, जिन्हें सभी लोग एक कलाकार के साथ ही व्यक्ति के तौर पर भी पसंद करते थे. इस प्रकार मोदी को भी लोग सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर ही नहीं, बल्कि व्यक्ति के तौर पर पसंद करते हैँ.