नाशिक (तेज समाचार डेस्क). यहां के गंगापुर रोड पर स्थित जवाहर इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन आयोजित किया गया. वर्ष 2012 में शुरू हुए जेआईटी कॉलेज के पहले बैच के विद्यार्थियों ने इस सम्मेलन में उत्साह से भाग लिया.
इस मौके पर “अल्मुनाय एसोसिएशन” (Alumni Association) की स्थापना की गई. साथ ही पूर्व विद्यार्थी व जेआईटी संस्था के बीच संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ बनाने के लिए www.jitalumni.wordpress.com नामक पोर्टल का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी लखन सावंत, वृषाली शिंदे, राहुल बागुल, सोनू ठोंबरे ने अपने विचार व्यक्त किए. इसके साथ ही जवाहर इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने “सांस्कृतिक कार्यक्रम” पेश किए, जिसका सभी जमकर आनंद उठाया.
इस कार्यक्रम के लिए प्राचार्य डॉ. एम. वी. भटकर से मिली प्रेरणा लाभदायक साबित हुई. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व विद्यार्थी संघ के समन्वयक प्रा. पी. के. जैन, सभी विभाग प्रमुख व कॉलेज के अन्य कर्मचारियों का अमूल्य सहयोग मिला. अंत में कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी अर्षद शेख ने सभी उपस्थितों के प्रति आभार व्यक्त किया.