राष्ट्रीय कुटुंब लाभ : पूर्व मंत्री महाजन के करकमलो से 30 को धनाकर्ष प्रदान
जामनेर (नरेंद्र इंगले): राष्ट्रीय कुटुंब लाभ योजना के तहत जामनेर तहसिल क्षेत्र के 30 लाभधारको को पूर्व मंत्री गिरीश महाजन के हाथो धनाकर्ष प्रदान किए गए . तहसिल कार्यालय मे आयोजित कार्यक्रम मे वंदना भाकडे मेनगांव , कमल राउत बेटावाद , सुवर्णा पवार कासली , मंसाराम पाटील पाटखेड़ा , शोभा तायड़े महुखेड़ा , सुमित्रा काम्बले , नंदा कुयटे , सरला घोंगड़े पहुर कसबे , सलमा पिंजरी पहुर पेठ , सीमा जाधव वाकोद , कौशल्या जाधव कापुसवाडि , सरला सोनावणे मांडवा , शोभा नारवाड़े करमाड़ , जानकी मोची शेंदुर्नी , नंदा तागलावे , आनंदा शिंदे देवपिंपरी , दिलीप पाटिल पिंपलगांव , जीजाबाई वडर , वंदना वडर बेटवद , उषा देशमुख पिंपलगांव , कलाबाई राठोड़ कुंभारी , विजया सोनावणे वाकी , सुनील भोई सामरोद , रेहाना नसीर , सायरा बी तड़वी फत्तेपुर , नंदा दानडगे सोनारी , शोभा पाटील कुंभारी सिम , रेखा झालटे जामनेर आदी को धनाकर्ष प्रदान किए गए .
जामनेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भूतपूर्व विधायक रहे नारायण किसन पाटील इनका कोरोना के कारण निधन हो गया . महाराष्ट्र विधानसभा की ओर से स्व पाटील के परिजनो को महाजन ने सांत्वना पत्र तथा स्मृतिचिन्ह प्रदान किया . मंच पर तहसीलदार अरुण शेवाले , विलास बापू पाटिल , तुकाराम निकम आदि मान्यवर मौजूद रहे .