नवापुर : 10 लाख कीमत की खैर की लकड़ी पकड़ी, आरोपी फरार
धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): गुजरात तथा महाराष्ट्र वन विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही में तस्करों से दस लाख रुपये की सागवान तथा शीशम की लकड़ी बरामद की गई है इस दबीश को गुजरात तथा महाराष्ट्र के 300 से भी अधिक वन कर्मीयो ने अंजाम दिया है.वही पर तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए हैं.
यह भी पड़े :
गणपति के नाम पर जबरन वसूली पर लगे रोक, पुलिस से हस्तक्षेप की गुहार
सरकार मीडिया की आजादी के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैः जावड़ेकर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात वन विभाग के आला अधिकारियों को खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई थी गुजरात से सटे नंदुरबार, नवापूर, शहादा एवं व्यारा, डांग इलाके से बड़ी संख्या में तस्करों के द्वारा पेडों की अवैध कटाई कर सागवान तथा शीशम की लकड़ी की तस्करी की जाती हैं
वन विभाग ने नवापुर स्थित बारी गाव में गुजरात राज्य के उच्छल वनाधिकारी ने तस्करी की सूचना नवापुर के वन कर्मियों को दी जिसमे दस लाख रुपये की प्रतिबंधित लकड़ी जब्त की गई है वन विभाग के कर्मियों को देख कर तस्कर लकड़ी छोड़ कर फरार हो गए . सूत्रों ने बताया कि अवैध कटाई कर सागवान तथा शीशम की लकड़ी के फर्नीचर बनाकर मध्य प्रदेश महाराष्ट्र तथा गुजरात मेंं ऊंचे दामों पर बिक्री होती हैं यह गोरख धंधा स्थानीय पुलिस के आशीर्वाद से चलाया जाने का आरोप लगाया है।

