नवापुर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): नवापुर तहसील के विसरवाड़ी गांव के पास राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक-6 पर दूध यातायात करने वाली टेम्पो ट्रेन तथा बडोदा-अमलनेर बस की आमने-सामने भिडंत हुई। इसमें टेम्पो चालक रमेश दशरथ जर्हाड (45, निवासी शिंगणापुर तहसील कोपरगांव) की जगह पर ही मौत हो गई।
ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
विसरवाड़ी के पास महामार्ग पर अॅपल हॉटल के सामने सुबह 12:00 बजे के आसपास यह भीषण दुर्घटना हुई, जिसमें गोदावरी दूध कंपनी के दूध टेम्पो वाहन चालक की जगह पर ही मौत हुई तथा बस में सवार 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए। इसमें गोदावरी दूध वितरण कंपनी का दुध टेम्पो क्रमांक एम.एच.17.बी.डी.5264 कोपरगांव से आते समय राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर सिंगल रास्ते पर सामने से विरूद्ध दिशा में ओवरटेक करके नवापुर से धुलिया की ओर जाने वाली बडोदा अमलनेर एस.टी. बस क्रमांक एम.एच.20. बी.एल.3118 के बीच जोरदार भिडूंत हुई। इस समय के टेम्पो चालक वाहन में ही फसने के कारण उसकी जगह पर ही मौत हो गई। रमेश दशरथ जर्हाड उम्र 45 गाडी चालक निवासी शिंगणापूर ता. कोपरगाव, जि.अहमदनगर ऐसा उसका नाम है।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही विसरवाडी पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक धनंजय पाटील,हेड कॉन्स्टेबल मोतीलाल बागुल, तुषार सोनवणे के साथ विसरवाडी के करीमभाई व उनके सहयोगी दोस्तों ने घटनास्थल पर रूखकर दुर्घटनाग्रस्तों को मदद कर निजी वाहन से विसरवाडी ग्रामीण अस्पताल में दाखिल किया। वैद्यकीय अधिकारी डा. अजय कुवर ने घायलों पर उपचार किये। किन्तु 108 रूग्णवाहिका समय पर ना आने के कारण घायल यात्रियों के हाल हुए।
घायल यात्रियों के नाम
बस वाहन महेंद्र संतोष पाटील उम्र 40 निवासी पिंपल तहसील अमलनेर, बस चालक प्रदीक गुलाबराव जाधव उम्र 36 निवासी अमलनेर गोदावरी दुध टेम्पो क्लीनर संतोष अशोक खिल्लारी उम्र 30 निवासी कोपरगाव , लालचंद छोटू सोनवणे उम्र58 निवासी। अमलनेर, मिराबाई संतोष सोनवणे उम्र 60 निवासी कापडणे, विलास सोनुराव अहिरे उम्र 58, अनिता गोरजी गावित उम्र 24 निवासी दापुर ता. नवापूर, मालती रतिलाल पवार उम्र25 निवासी सुतारे, रामचंद्र विठ्ठल खांडेकर उम्र 52, मोहम्मद रफीदा उम्र 72 निवासी चोपडा, प्रवीण गुलाबराव वाघ उम्र 38 निवासी छडवेल, मुशिर शहा रहमान शहा उम्र 22 निवासी मालेगाव, निर्मला विनायक पाटील उम्र 55 निवासी नगाव ता. धुलिया, नरहर सिताराम चव्हाण उम्र 68 निवासी सोनगड (गुजरात), गुलाब सदा शिंदे उम्र 68 निवासी मालपुर,कांताबाई अशोक गांगुर्डे उम्र 40 निवासी आनंदखेड ता. धुलिया।