नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). बुधवार से नवरात्रि उत्सव शुरू हो चुका है. अनेक देवी भक्त नवरात्रि में उपवार करते है. उपवार करनेवाले इन लोगों को सबसे बड़ी समस्या तब आती है, जब वे यात्रा कर रहे होते है. यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए रेलवे नवरात्र के दौरान यात्रियों को व्रत का खाना मुहैया करवाएगा.
आईआरसीटीसी ने कहा कि त्योहारी सीजन में ज्यादातर लोग व्रत रखते हैं इसलिए 10 अक्टूबर से मैन्यू में व्रत का खाना शामिल किया है. ई-केटरिंग ऑप्शन से इसकी बुकिंग की जा सकती है. इस सात्विक भोजन में साबुदाना, सेंधा नमक, कुट्टू का आटा और कुछ सब्जियां शामिल हैं. अभी यह खाना नागपुर, अंबाला, जयपुर, इटारसी, झांसी, नासिक, रतलाम, मथुरा, निजामुद्दीन और लखनऊ स्टेशनों पर मिल रहा है.
– ई-केटरिंग वेबसाइट पर देना होगा ऑर्डर
ई-केटरिंग वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in या फूड ऑन ट्रैक एप से भी नवरात्र थाली, साबुदाना खिचड़ी, लस्सी, फ्रूट चाट ऑर्डर किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए यात्रा शुरू करने से दो घंटे पहले ऑर्डर देना होगा. यात्रियों को ऑन डिलेवरी भुगतान की भी सुविधा दी गई है.