NCP की समीक्षा बैठक : जामनेर मे 25 को रोजगार संमेलन
जामनेर (नरेंद्र इंगले): NCP के स्थापना के बाद जामनेर तहसिल मे पहली बार पार्टी की ओर से नेता संजय गरुड़ के मार्गदर्शन मे उपमुख्यमंत्री अजित पवार के जन्मदिन के मौके पर रोजगार संमेलन होने जा रहा है . इस संमेलन मे करीब 30 निजी कंपनियो द्वारा जॉब प्लेसमेंट की व्यवस्था की गई है . संमेलन के मुहाने पार्टी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमे पार्टी निरीक्षक अविनाश आदिक ने मार्गदर्शन किया . मराठी अखबारो ने आदिक की जुबानी ” क्षेत्र से अगला विधायक राष्ट्रवादी कांग्रेस का होगा ” ऐसी हेडलाइन छापकर पाठको मे रोमांच पैदा कर दिया . आदिक ने अपने भाषण मे जिले मे खड़से विरुद्ध महाजन इस वर्तमान स्थिती को भांपकर आगामी चुनावो मे पार्टी की जीत का दावा किया . मंच पर NCP के तमाम जिला तथा ब्लॉक पदाधिकारी मौजूद रहे . जामनेर विधानसभा मे विपक्ष की जीत की संभावना तलाशने के लिए आए दिन अलग अलग प्रत्याशियो के नामो पर चर्चा को जनता के बीच हवा दी जा रही है . एकनाथ खडसे के NCP मे आने के बाद से पार्टी की ओर से जामनेर पर अधिक फोकस किया जा रहा है . लोकल अखबारो मे चलने वाली हेडलाइंस शायद इसी का हिस्सा हो सकती है .
श्रीकृष्ण विद्यालय का 100% रिजल्ट – जामनेर तहसिल के शेंदुर्नी के डॉ हेडगेवार शिक्षा प्रसारक मंडल संचालित श्रीकृष्ण माध्यमिक विद्यालय ने SSC मे रिजल्ट मे 100% परफॉर्मेंस दिया है . स्कूल की विधी जहागीरदार 98.60% नंबर के साथ केंद्र मे प्रथम रही . पियूष जाधव 97.60% , हर्षदा महाजन 97.40% , तनिष्क सोनावणे 97.20% , वेदांत विसपुते 95% , सुहानी परदेसी 94.40% , जयश्री पाटील 94.20% , अथर्व कुलकर्णी 93.80% , जानवी सोनार 93.40% , ऋषिकेश नाईक 90.40% , गजानन पाटील 90% , सूरज कारके 90% इन सभी छात्रो का संस्था अध्यक्ष कौमुदी साने , डॉ कल्पक साने , सचिव कांतिलाल ललवानी , प्रिंसिपल शिलादेवी पाटील , प्रधान अध्यापक राजेंद्र पाटील ने अभिनंदन किया है .