नई दिल्ली ( तेजसमाचार संवाददाता ) – भाजपा अब राष्ट्रपति चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति चुनावों की तैयारियां कर रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज सोमवार को दिल्ली में एनडीए के 32 दलों की महाबैठक बुलाई है। इस महाबैठक के लिए अमित शाह ने खुद सभी दलों को न्योता भेजा है। शिवसेना को भी अमित शाह ने न्योता भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवसेना से उद्धव ठाकरे बैठक में हिस्सा लेने आ रहे हैं। साथ ही अमित शाह ने कश्मीर से लेकर केरल और गोवा से लेकर नागालैंड तक सभी सहयोगी 32 दलों को बैठक के लिए न्योता भेजा है। जानकारी के अनुसार बीजेपी के सहयोगी दलों में टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। साथ ही कई केंद्रीय मंत्री भी बैठक में उपस्थित होंगे। बैठक का नेतृत्व पीएम मोदी करेंगे।