– युति के दो राज्य मंत्री व एक पूर्व मंत्री हारे
– शिवसेना का नहीं खुल सका खाता
पुणे (तेज समाचार डेस्क). शरद पवार के नेतृत्व में राकां ने अपने गढ़ पश्चिमी महाराष्ट्र में शानदार प्रदर्शन किया. इसकी झलक पुणे जिले में भी दिखाई पड़ी. जहां पर युति के दो मंत्री हार गए व एक पूर्व मंत्री को हार का मुंह देखना पड़ा. राकां ने जहां 10 सीटें जीती वहीं भाजपा एक कम 9 सीट ही पा सकी. वहीं कांग्रेस की एक सीट बढ गई. जबकि शिवसेना जिले में खाता तक नहीं खोल सकी.
– मावल में राज्य मंत्री बाला भेगड़े ने गवाई सीट
पुणे जिले में भाजपा को सबसे बड़ा झटका मावल से राज्य मंत्री बाला भेगडे चुनाव हार गए. तो पुरंदर से शिवसेना उम्मीदवार व राज्यमंत्री विजय शिवतारे को पराजय का सामना करना पड़ा. जबकि ऐन चुनाव से पहले कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए हर्षवर्धन पाटिल को भी झटका लगा. अपने गृह नगर इंदापुर से वे राकां के दत्तात्रय भरणे से हार गए. राज्यमंत्री बाला भेगडे को राष्ट्रवादी के सुनील शेलके ने धूल चटाई. जुन्नर,खेड- आलंदी दोनों सीट राकां ने फिर से अपने कब्जे में ले ली. अंबेगांव से दिलीप वलसे पाटिल ने जीत दर्ज कर अपना किला बरकरार रखा. जुन्नर से राकों के अतुल बेनके, तो खेड आलंदी से पूर्व विधायक दिलीप मोहिते पाटिल जीत कर अपनी हार का बदला चुकता कर दिया. शिरुर सीट से भाजपा के बाबूराव पाचर्णे को राष्ट्रवादी के अशोक पवार ने हराया. राज्यमंत्री शिवतारे को कांग्रेस के संजय जगताप ने हराकर सबको अचंभित कर दिया.
– चंद्रकांत पाटिल- अजित पवार के विरोधियों की जमानत जब्त
भाजपा के लिए राहत की बात यह रही कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल कोथरूड से जीतने में कामयाब रहे. बारामती सीट से राकां के विरष्ठ नेता अजित पवार भारी मतों से जीत गए. उनके सभी विरोधियों की जमानत जब्त हो गई.