इंदौर :PAYTM का फर्जीवाड़ा कर शॉपिंग करने वालों को सायबर सेल ने धरदबोचा
इंदौर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि): इंदौर में पेटीएम का फर्जीवाड़ा कर शॉपिंग करने वालों को सायबर सेल ने धरदबोचा है। पकड़े गए आरोपियों के नाम प्रतीक पिता विवेक जोशी उम्र 21 वर्ष निवासी 324 ए, शिवशक्ति नगर देवास वर्तमान निवासी छोटी ग्वाल टोली खजरानी माता मंदिर के पास गुरुद्वारे के पीछे LIG इंदौर व तनय सिंह चौहान पिता अजय सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी 842 कृष्ण बाग कालोनी प्रेस काम्प्लेक्स के पीछे इंदौर है।
सायबर एसपी इंदौर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि फरियादी संदीप रुइया निवासी वन्दना नगर इंदौर के द्वारा शिकायत की गई कि आवेदक की दुकान पर खरीदारी करने आये दो ग्राहको द्वारा 5000/- रुपये की खरीदारी करने व पेमेंट पेटीएम से करने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया। जांच पर उक्त दोनों को पकड़ा गया।
इन्होंने पुछताछ में बताया कि हमने फर्जी पेटीएम एप्लीकेशन को गुगल के माध्यम से सर्च करके अपने मोबाईल पर डाउनलोड किया था।गीता भवन स्थित स्टेटस मेन्स वियर पर हमें कुछ कपड़े पसंद आ गये थे। हमने फर्जी पेटीएम एप्लीकेशन का प्रयोग कर दुकानदार को 5000/- रुपये का पेमेंट संबंधित राइट क्लिक दिखाया पर दुकानदार ने खुद के पास मैसेज में चेक किया तो उसके पास कोई मैसेज नही आया था।
इसलिये हमने दुकानदार से यह बोलकर कि देखते है मैसेज क्यो नही आया, उसका मोबाईल ले लिया और उसके मोबाईल पर आरोपी प्रतीक का नम्बर पेटीएम के नाम सेव किया और दुकानदार के मोबाईल में पहले से पड़े पेटीएम मैसेज को प्रतीक के नम्बर पर सेंड कर लिया और फिर उस मैसेज में एडिटिंग करके वापस दुकानदार को सेंड कर दिया। चूंकि दुकानदार के फोन में प्रतीक का नम्बर पेटीएम के नाम से सेव था तो उसे लगा कि पेटीएम से ही मैसेज आया है।फिर हम कपड़े (एक ट्राउजर, दो जींस, दो टीशर्ट, एक शर्ट, एक पुलओवर) लेकर वहाँ से निकल गये। दुकानदार बाद में हमें ढुंढ न सके इसलिये हमने बिलिंग के समय गलत नाम, गलत मोबाईल नम्बर लिखवाया था। आरोपीगण ने उक्त घटना के पूर्व भी विभिन्न दुकानो पर से फर्जी पेटीएम एप्लीकेशन का उपयोग करना बताया है।
इन्हें पकड़ने में निरीक्षक राशिद अहमद, उनि. रीना चौहान, उनि. आमोद सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक मनोज राठौर, आरक्षक राहुल सिंह गौर, आरक्षक विवेक मिश्रा, आरक्षक विशाल महाजन, आरक्षक गजेन्द्र सिंह राठौर, आरक्षक विजय बड़ोदकर व महिला आरक्षक दीपिका व्यास की भूमिका रही।