मुंबई (तेज समाचार डेस्क). महाराष्ट्र की पूर्व चुनाव आयुक्त एवं प्रसिद्ध लेखिका नीला सत्यनाराण का निधन हो गया है. नीला ने सेवन हिल्स हॉस्पिटल में उपचार के दौरान सुबह 4 बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 71 वर्ष थी. नीला सत्यनारायण 1972 बैच की अधिकारी थीं. वे महाराष्ट्र राज्य के चुनाव आयुक्त पद पर आसीन होने वाली पहली महिला अधिकारी थीं.
– 37 साल की सेवा
चुनाव आयुक्त के रूप में उनके कामों की सराहना की जाती है. प्रशासकीय अधिकारी के रूप में उन्होंने 37 साल सेवा दी. नीला ने गृह विभाग, वन विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क, समाजकल्याण, ग्राम विकास विभाग में विभिन्न पदों पर काम किया था.
– शरद पवार ने जताया दु:ख
नीला सत्यनारायण की निधन पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट किया, नीला सत्यनारायणन के निधन का सुनकर दुख हुआ. वह महाराष्ट्र की पहली महिला राज्य चुनाव आयुक्त थीं. हमने एक मानवीय और सहानुभूति पूर्व अधिकारी खो दिया है. उनकी आत्मा को शांति मिले. एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी नीला सत्यनारायण के निधन पर शोक व्यक्त किया.