नई दिल्ली (तेज़ समाचार डेस्क ): पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के साथ आज जो CBI कार्रवाई हो रही है, ठीक उसी तरह की परिस्थितियों से गृह मंत्री अमित शाह का भी सामना हो चुका है. आज जैसे CBI चिदंबरम के पीछे पड़ी है, वैसे ही साल 2010 में CBI अमित शाह के पीछे पड़ी थी. सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में CBI ने 25 जुलाई 2010 को शाह को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उन्हें लगभग दो साल तक गुजरात में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इस प्रतिबंध के हटने के बाद जब शाह गुजरात लौटे थे, तब उन्होंने यह शेर कहा था,
“मेरा पानी उतरते देख, किनारे पर घर मत बना लो, मैं समुद्र हूँ, लौट कर जरुर आऊंगा.” – अमित शाह