श्रीनगर(तेज़ समाचार डेस्क ):पुलवामा में सीआरपीएफ पर हमला करने का मुख्य सूत्रधार हाजी सुरक्षाबलों के बीच चले 11 घंटे की मुठभेड़ में मारा गया। इस मुठभेड में जैश मोहम्मद के दो आतंकी मारे गए हैं। इस मुठभेड में मेजर सहित चार सैनिक शहीद हो गए।
सुरक्षा बलों ने जिस मकान में आतंकी छिपे थे। उस मकान को सुरक्षा बलों ने उडा दिया है।पुलवामा जिले के पिंगलिना में सुरक्षाबलों ने देर रात ऑपरेशन प्रारंभ किया था। इस ऑपरेशन का मुख्य मकसद गाजी राशिद को पकडऩा था। गाजी वह जिसने पुलवामा आतंकी हमले की साजिश को अंजाम दिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभ्यिान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में रविवार देर रात करीब 12 बजे पुलवामा के पिंगलिना में कुछ आतंकियों के छिपे होने के समाचार मिले हैं।
खबर यहां तक मिली थी कि यहां जैश-ए-मोहम्मद के 3-4 आतंकी छिपे हैं और इसमें गाजी राशिद भी शामिल है। सुरक्षाबलों ने इस इलाके को चारों ओर से घेरकर रात साढ़े 12 बजे ऑपरेशन को अंजाम दिया। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए।
इनमें मेजर डीएस डोंडियाल, हेड कांस्टेबल सेवा राम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरी सिंह शामिल हैं। आपको बताते जाए कि मुठभेड में गाजी सहित जैश दो आतंकी दो आतंकी मारे गए। सुरक्षा बलों ने जिस मकान में आतंकी छिपे थे। उस मकान को सुरक्षा बलों ने उडा दिया है।इसके बाद से ही मसूद अजहर ने कश्मीर की जिम्मेदारी आईईडी एक्सपर्ट गाजी राशिद को सौंप दी थी। सूत्रों ने बताया कि गाजी अपने 2 सहयोगियों के साथ दिसंबर में भारत में घुसा और दक्षिण कश्मीर में छिप गया।