नई दिल्ली ( तेज़ समाचार डेस्क ) – राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहली बार पाकिस्तान के किसी राजनयिक को अपनी वांटेड लिस्ट में शामिल किया है. एनआईए ने पाकिस्तान के राजनयिक की तस्वीर जारी करते हुए लोगों से जानकारी देने की अपील की है.
श्रीलंका के पाकिस्तान दूतावास में राजनयिक के पद पर तैनात अमिर जुबैर सिद्दिकी, पाकिस्तानी राजनयिक को वांटेड लिस्ट में शामिल किया गया है. एनआईए ने पाकिस्तान के दो अन्य अधिकारियों के साथ ही राजनयिक सिद्दिकी को 26/11 के मुंबई हमले जैसी योजना बनाने के आरोप में वांटेड लिस्ट में शामिल किया है. इंटरपोल से भी इनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की गई है।
विदित हो कि पाकिस्तान के इन अधिकारियों पर 2014 में दक्षिण भारत में आर्मी और नेवी कमांड के पास बने इजरायल और अमेरिका के दूतावास पर हमले के लिए साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले जैसी योजना बनाने का आरोप है. एनआईए के मुताबिक इस योजना में शामिल चौथा पाकिस्तानी आरोपी भी श्रीलंका के कोलंबो में पदस्थापित है.