मुंबई (तेज समाचार डेस्क). चक्रवाती तूफान निसर्ग अब बस कुछ ही देर में महाराष्ट्र पहुंचेगा. इसके अलीबाग समुद्र तट से टकराने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई से 94 किलोमीटर दूर अलीबाग के तटों से इसके टकराने के आसार हैं. इस तूफान के रास्ते में महाराष्ट्र के रायगढ़ और पालघर में पड़ने वाले न्यूक्लियर और केमिकल संयंत्रों की सुरक्षा की तैयारियां कर ली गई हैं. भठिंडा और विजयवाड़ा से देर रात एनडीआरएफ की पांच टीमें महाराष्ट्र के लिए रवाना की गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र और गुजरात के मुख्यमंत्रियों से भी हालात का जायजा लिया और उन्हें हर मदद का भरोसा दिया है.मौसम विभाग ने कहा कि अगले 12 घंटे तक मुंबई में भारी बारिश की आशंका है. इस दौरान हवा की रफ्तार 100 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है. समुद्र में 6 फीट ऊंची लहरे उठने की आशंका है. इसके चलते तटीय इलाकों से करीब 10 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. इनमें कोरोना पेशेंट भी शामिल हैं. मुंबई के अलावा ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग में अलर्ट जारी किया गया है.
– अलीबाग समुद्री तट से टकराएगा निसर्ग
अरब सागर में उठा चक्रवात मंगलवार को ज्यादा ताकतवर होकर अलीबाग की तरफ बढ़ रहा है. अलीबाग मुंबई से 94 किलोमीटर दूर है. यह बुधवार 3 जून को अलीबाग के तट से टकराएगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, “बिजली की समस्या न हो इसके लिए जरूरी उपाय किए जा रहे हैं. पालघर और रायगढ़ स्थित केमिकल और न्युक्लियर प्लांट की सुरक्षा के लिए सावधानियां बरती जा रही हैं.”बता दें कि पालघर में देश का सबसे पुराना तारापुर एटॉमिक पॉवर प्लांट है. यहां कुछ दूसरी पॉवर यूनिट्स भी हैं. मुंबई में बार्क (भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर) है. रायगढ़ में भी पॉवर, पेट्रोलियम, केमिकल्स और कुछ दूसरी अहम इंडस्ट्रीज हैं. मुंबई में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट और नेवी के अहम रणनीतिक ठिकाने हैं.
– मुंबई से रवाना होने वाली 5 स्पेशल ट्रेनों के समय में परिवर्तन
साइक्लोन निसर्ग की वजह से सेंट्रल रेलवे ने मुंबई से आज जाने वाली पांच स्पेशल ट्रेनों को रीशेड्यूल किया है. वहीं, यहां आने वाली 3 ट्रेनें डायवर्ट की गईं हैं. इसमें एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल सुबह 11.10 मिनट पर जाने की बजाए रात 8 बजे मुंबई से जाएगी. इसके अलावा एलटीटी-तिरुवनंतपुरम स्पेशल ट्रेन शाम को 6 बजे जाएगी. पहले यह ट्रेन सुबह 11.40 पर तिरुवनंतपुरम जाने वाली थी. चेतावनी जारीभारतीय मौसम विभाग ने अरब सागर में बन रहे दबाव के क्षेत्र को लेकर चेतावनी जारी की. मौसम विभाग ने बताया कि यह तूफान अगले 12 घंटों में खतरनाक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. यही वजह है कि मुंबई के आसपास के जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. एनडीआरएफ की दो टीमें पालघर, तीन मुंबई, एक ठाणे, दो टीमें रायगढ़ और एक रत्नागिरी में तैनात की गई हैं.