शिरपुर ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ): धुलिया में आगामी 16 सितंबर को भव्य निशुल्क अटल चिकित्सा शिविर जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है जांच शिविर की समन्वय समिती की बैठक शिरपूर में किसान विद्या प्रसारक संस्थान के मध्यवर्ती कार्यालय स्थित सावित्री सभागृह में आयोजित की गई थी । इस दौरान समन्वय समिती तथा भाजप जिल्हाध्यक्ष बबन चौधरी,चिकित्सा शिक्षा विभाग के विशेष कार्यकारी अधिकारी संदीप जाधव,स्वास्थ्य दूत रामेश्वर नाईक,तहसील प्रभारी डॉ.जितेंद्र ठाकुर ने विशेष मार्गदर्शन किया ।
अटल चिकित्सा शिविर की शिरपुर समन्वय समिति की प्रस्तावना बीजेपी तहसील अध्यक्ष राहूल रंधे ने की और उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि इस जांच शिविर का लाभ तहसील क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में ले और रोगियों को जांच शिविर में लाने का सभी प्रयास करें इस तरह का आव्हान तहसील अध्यक्ष राहुल रंधे ने किया डॉक्टर जितेंद्र ठाकुर ने मार्गदर्शन करते हुए बताया है कि शिविर पूर्व जांच शुरू की गई है जिसमें अभी तक 25 हजार मरिजों की जाँच कर उनका रजिस्ट्रेशन किया गया और अन्य रोगियों के नामांकन दर्ज कराने शिविर पूर्व जांच का अभियान चलाया जा रहा है ।
मंत्री डॉ गिरीश महाजन के विशेष कार्यकारी अधिकारी जाधव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा है कि शिरपुर तहसील में चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया है प्राथमिक चिकित्सा शिविर में रोगियों की जांच कर आगामी 16 सितंबर को सभी जांच रिपोर्ट लेकर धुलिया स्थित हिरे मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में अटल जाँच शिविर में उपस्थित रहे स्पेशलिस्ट डॉक्टर का अवलोकन के बाद शस्त्रक्रिय ऑपरेशन की तारीख और किस अस्पताल में होंगा इस कि जानकारी उपलब्ध कराई जाएंगी . स्वास्थ्यदूत ने15 तारख को धुलिया में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित रहने की अपील जाधव ने की है ।
इस मौके पर भा.ज. पा. जिल्हाध्यक्ष बबनराव चौधरी.तालुकाध्यक्ष राहूल रंधे तालुका प्रभारी डॉ. जितेद्र ठाकुर,आदीवासी आघाडी जिलहाध्यक्ष रमेश वसावे , श्हर अध्यक्ष हेमंत पाटील, जिल्हाउपाध्यक्ष मिलिंद पाटील, जिल्हा सरचिटनीस अरूण धोबी, चिटणीस संजय आसापूरे, हेमराज राजपूत , चिटणीस निलेश महाजन ,तालुका सरचिटणीस देवेद्र राजपूत, दिपक ठाकुर, तालुका उपाध्यक्ष विजय सुर्यवंशी,जितेंद्र पाटील, गणपत राजपूत,संघाचे प्रांत संघ्टक प्रशांत मोरानकर,दत्तु माळी, जितेंद्र महाजन,जि.प.सदस्य संजय पाटील बालकिसन पावरा रहेमान पावरा, रेमाल पावरा,दिलीप तडवी , उपसरपंच डॉ.आनंद पावरा, बन्सीलाल बंजारा,प्रशांत पाटील, धर्मेद्र पावरा ,शिवदास भिल,दारासिंग भिल, संदिप देशमुख,डॉ.मनोज महाजन ,भरत पावरा,एन डी पाटील, संतोष पावरा,गजानन गुजर, प्रल्हाद राजपूत , हिंमत शिरसाठ,नितीन कोळी, रामदास कोळी, गोकुळ भिल, डोंगरसिंग पाटील , राजधर पावरा, गब्बरसिंग पावरा, शेखर माळी, गजू पाटील, गुणवंत पाटील, अमोल गुजर, प्रकाश पाटील, दिपक पावरा, जगदिश पावरा , आदि मान्यवर उपस्थित रहे हैं ।

