सोलापुर : राष्ट्रगान के दौरान बिगड़ी नितिन गडकरी की तबीयत, खतरे से बाहर
सोलापुर (तेज समाचार डेस्क). सोलापुर में एक जनसभा को संबोधित करने गए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत अचानक खराब हो गई. बताया जाता है कि जनसभा में राष्ट्रगान के दौरान अचानक गडकरी को चक्कर आ गया. तुरंत ही सुरक्षा रक्षकों ने उन्हें कुर्सी पर बिठाया. डॉक्टरों ने बताया कि गले में संक्रमण के कारण बुधवार को उन्होंने अधिक मात्रा में एंटीबायोटिक्स ले ली थी, जिस वजह से उन्हें चक्कर आ गए.
यह भी पढ़े : इतिहास के पन्नो से – वे पन्द्रह दिन…. 1 August, 1947
– फिलहाल तबीयत ठीक
गडकरी के सहयोगी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई सभा के बाद स्थानीय डॉक्टर ने उनकी तबीयत देखी. फिलहाल उनका ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर सामान्य है. डॉक्टरों ने उन्हें अन्य सभाओं में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है. सहयोगी के मुताबिक, गडकरी ने जब से एंटीबायोटिक्स ली थी, तब ही से वे अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे.
– अप्रैल में शिर्डी में भी हुए थे बेहोश
इससे पहले, पिछले साथ अप्रैल में अहमदनगर के शिर्डी में एक चुनावी सभा के दौरान वे बेहोश हो गए थे. पिछले साल दिसम्बर में अहमदनगर में ही एक कार्यक्रम के दौरान वे बेहोश हो गए थे. इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.विद्यासागर राव ने उन्हें संभाला था. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.