फ़िरोज़ाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 12 दिसंबर 2021 को मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस क्रम में स्वीटी कुमारी, फ़िरोज़ाबाद की जिला पूर्ति अधिकारी ने रविवार सुबह 9 बजे नया रसूलपुर में गुरुदेव सिंह, उचित दर विक्रेता की दुकान से जिले में मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
स्वीटी कुमारी, जिलापूर्ति अधिकारी ने मंच से राशन कार्ड धारको को सम्बोधित करते हुए कहा कि फ़िरोज़ाबाद जिले में विभाग की इस योजना के तहत अंत्योदय और पात्र घरेलू राशन कार्ड धारकों को महीने में दो बार राशन वितरित किया जायेगा। आज प्रथम चक्र में लाभार्थियों को प्रति यूनिट 3 kg गेहू, २ kg चावल के प्रति कार्ड 1 लीटर खाद्य तेल, 1 किलो दाल/चना, 1 किलो नमक बांटा जा रहा है। आप सभी कार्ड धारकों से निवेदन है कि कई बार नेटवर्क के चलते पीडीएस मशीन नहीं चल पाती है, तो ऐसे समय में राशन डीलर को कार्ड चढ़ाने के लिए दबाव ना बनाया करे। मशीन का नेटवर्क राशन डीलर के हाथ में नहीं है। कुछ समय के बाद नेटवर्क ठीक हो जाता है तो कृपया जनता भी राशन डीलरों का सहयोग करे।
इस अवसर पर सतीश चंद्र, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, ऋषि पाल, पूर्ति निरीक्षक सहित अजय गुप्ता पार्षद, हाजी फिरोज पार्षद, सतपाल प्रजापति पार्षद भी मोजूद रहे।
– मार्च तक मिलेगा फ्री राशन
सतीश चंद्र, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान में शुरू हुई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना नवंबर में खत्म हो रही थी। इसको देखते हुए सीएम योगी ने 3 नवंबर को अयोध्या में राज्य सरकार की ओर से होली तक मुफ्त राशन वितरण की घोषणा की थी, जिसके बाद से यूपी के पात्र कार्ड धारकों को हर महीने दो बार राशन मुफ्त दिया जा रहा है। केंद्र ने भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को मार्च 2022 तक बढ़ा दिया है। इतना ही नहीं यूपी सरकार राशन कार्ड धारकों को महीने में 2 बार गेहूं और चावल मुफ्त दे रही है। राशन दुकानों से 1 किलो दाल/चना, 1 लीटर खाद्य तेल और 1 किलो नमक भी मुफ्त दिया जा रहा है।
– जिले में सबसे अच्छा काम
अजय गुप्ता पार्षद, ने मंच को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्री संतोष कुमार सिंह जी जो आज हमारे बीच में नहीं है, उनका कोरोना काल में राशन वितरण के दौरान 17 मई 2020 को अचानक देहांत हो गया था, आज उनके बेटे गुरुदेव सिंह, उचित दर की दुकान का संचालन कर रहे है, और इनके पिता की छवि शहर में सबसे अच्छे दुकानदार की थी, जिसे इन्होने भी जी-जान से कायम रखा है। मुझे जहा तक याद है कि मेरे पास कोई भी कार्ड धारक परेशानी लेकर आता है, उसका निदान गुरुदेव सिंह ने तत्काल किया है। मै इन्हे भी धन्यवाद देता हू, जिन्होंने ऐसे संकट के समय केंद्र और राज्य सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर हर राशन दुकानदार ने काम किया, ये सभी राशन दुकानदार धन्यवाद के पात्र है। सरकार की योजना को सफल बनाने मे अहम योगदान किया है।
– कितना मिला नि:शुल्क खाद्यान्न
ऋषिपाल, पूर्ति निरीक्षक ने राशन कार्ड धारको को बताया कि अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति राशनकार्ड 35 किलो खाद्यान्न दिया गया, जिसमें (20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल) निःशुल्क दिया। वहीं पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न जिसमें (3 किग्रा गेहूं और 2 किग्रा चावल) प्रति यूनिट निःशुल्क प्रदान किया। अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारको को प्रति राशनकार्ड 1 किग्रा आयोडाइज्ड नमक, 1 किलोग्राम दाल (साबुत) चना एवं 1 लीटर खाद्य तेल (सरसों तेल/रिफाइंड ऑयल) निःशुल्क दिया गया।