पुणे (तेज समाचार डेस्क). शहर में कोरोना ने दस्तक दी है. हर दिन कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है. साथ ही मरनेवालो की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. अब तक शहर में 50 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. तो लगभग 37 लोगों को अच्छे उपचार देकर उन्हें ठीक किया गया है. लेकिन देखने को मिल रहा है कि शहर में संक्रमण कम नहीं हो रहा है. उल्टा बढ़ता जा रहा है. शहर का कोई भी इलाका नहीं जहां कोरोना संक्रमित लोग नहीं है. सरकार के मानदंड के अनुसार एक भी इलाका ग्रीन जोन में नहीं है. शहर के कुल 15 क्षेत्रीय कार्यालयों में से 13 क्षेत्रीय कार्यालय रेड़ जोन में हैं. सिर्फ औंध व कोथरुड क्षेत्रीय कार्यालय ऑरेंज जोन में है. इस वजह से 20 अप्रैल यानी आज से शहर में लॉकडाउन शिथिल होने की संभावना कम लग रही थी. इसके अनुसार अब पूरा शहर सील किया गया है.
– इलाके सील करने के बावजूद संक्रमित लोगों की तादाद बढ़ी
शहर में काफी तेजी से कोरोना फ़ैल रहा है. खास तौर से मध्यवर्ती इलाकों में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है है. इस वजह से विगत हफ्ते प्रशासन द्वारा शहर के प्रमुख 7 इलाकेसील किए गए थे. लेकिन अब उपनगर इलाकों में भी इसकी तादाद बढ़ती हुई नजर आई है. इस वजह से हाल में प्रशासन द्वारा और 28 इलाके सील कर दिए गए है. फिर भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक शहर में 50 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. तो करीब 500 से अधिक लोगों पर विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा हैं.
– शहर में एक भी ग्रीन जोन नहीं
देखने को मिल रहा है कि शहर में संक्रमण कम नहीं हो रहा है. उल्टा बढ़ता जा रहा है. शहर का कोई भी इलाका नहीं जहां कोरोना संक्रमित लोग नहीं है. सरकार के मानदंड के अनुसार एक भी इलाका ग्रीन जोन में नहीं है. शहर के कुल 15 क्षेत्रीय कार्यालयों में से 13 क्षेत्रीय कार्यालय रेड़ जोन में हैं. सिर्फ औंध व कोथरुड क्षेत्रीय कार्यालय ऑरेंज जोन में है. इस वजह से चिंता बढ़ती जा रही है. महापालिका प्रशासन के जानकारी के अनुसार इसमें सबसे ज्यादा संक्रमित लोगों की तादाद भवानी पेठ इलाके में यानी 130 है. तो यहांपर 20 से ज्यादा मृत्यु हो चुके है. उसके बाद कसबा, धनकवडी, सहकार नगर क्षेत्रीय कार्यालय के दायरे में है. उसके बाद सिंहगढ़ रोड़, ढोले पाटिल, बिबवेवाडी क्षेत्रीय कार्यालयों में तादाद बढ़ चुकी है. प्रशासन के अनुसार औंध में अब तक सिर्फ 3 मरीज मिले हैं. तो कोथरुड में 1 है. इस वजह से ये दोनों भी ऑरेंज जोन में है. इस वजह से 20 अप्रैल यानी आज से शहर में लॉकडाउन शिथिल होने की संभावना कम लग रही थी. इसके अनुसार अब शहर में सोमवार से सील किया हुआ है.