जयपुर (तेज समाचार डेस्क). कोरोना महामारी ने संपूर्ण जीवन को परिवर्तित कर दिया है. संक्रमण से बचने के लिए इस दिनों स्कूल-कॉलेज बंद है और नए शिक्षा सत्र में विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए नेटवर्क होना बहुत जरूरी है. शहरी क्षेत्र में तो ठीक है, लेकिन देश के कई ग्रामीण इलाके ऐसे है, जहां नेटवर्क का प्रॉब्लम है. इसी वजह से राजस्थान के एक गांव के इस छात्र को रोज पहाड़ पर चढ़ कर पढ़ाई करनी पड़ रही है.
दरअसल, राजस्थान के रहने वाले इस छात्र का नाम हरीश है. हरीश का गांव जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर है. कोविड-19 के वजह से ऑनलाइन क्लासेस चल रही है, लेकिन हरीश के गांव में कोई मोबाइल का नेटवर्क नहीं आता है. ऐसे में हरीश रोजाना 2 किलोमीटर दूर पहाडों पर चढकर सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक 40 से 45 डिग्री के तापमान पर ऑनलाइन पढाई करता है. इतनी परेशानियों का सामना करने के बाद भी हरीश का मनोबल अभी भी बहुत ऊंचा है.
पढाई के प्रति हरीश की लगन और मेहनत को देखते हुए मशहूर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग मदद के लिए आगे आए हैं. इसकी जानकारी वीरेंद्र सहवाग ने खुद अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से दी है. हरीश बाडमेर के पचपदरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा सातवीं का विद्यार्थी है. कोविड-19 के वजह से इन दिनों ऑनलाइन क्लास चल रहे हैं, लेकिन हरीश के गांव में मोबाइल में नेटवर्क ही नहीं रहता है. हालांकि, हरीश ने यह तय किया कि वो किसी भी तरह ऑनलाइन क्लास जरूर अटेंड करेगा. इसके लिए वो रोजाना पहाडों पर चढकर पढाई करता है.