पुणे (तेज समाचार डेस्क). अभी शहर में नो पार्किंग में गाड़ी पार्क करने पर पुलिस द्वारा 100 से 500 रुपए जुर्माना वसूला जाता है. अब मनपा के प्रस्ताव के अनुसार नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से रिमूवल चार्जेस के नाम पर गाड़ी उठाए बगैर जगह पर ही एक हजार से 5 हजार रुपए तक का जुर्माना वसूला जाएगा. यह प्रस्ताव मनपा प्रशासन ने सदस्यों की जानकारी के लिए समिति के सामने रखा है.
मनपा आयुक्त सौरभ राव द्वारा रखे गए प्रस्ताव के अनुसार 20 दिसंबर 2017 की जीबी के निर्णय के अनुसार शहर में नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से रिमूवल चार्जे स वसूले जाते हैं. इसमें मनपा की सीमा में भारी वाहन, हल्की गाड़ियां तथा अन्य गाड़ियां प्रतिबंधित रोड पर व सभी रोड के प्रतिबंधित स्थानों पर पार्किंग की गई गाड़ियों को उठाए बगैर जगह पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई ट्रैफिक पुलिस विभाग द्वारा शुरू की गई है. इसमें से जुर्माने के तौर पर मिलने वाली रकम में से 50 प्रतिशत ट्रैफिक पुलिस को दी जाएगी तथा 50 प्रतिशत मनपा के पास जमा होगी.
शहर में अलग से पार्किंग नीति प्रस्तावित की गई है, लेकिन इस प्रस्ताव पर नागरिकों की तीव्र प्रतिक्रिया तथा तीव्र विरोध के कारण जीबी में मध्यरात्रि में चर्चा करके केवल कुछ रोड पर प्रायोगिक तौर पर नियम लागू करने का निर्णय लिया गया, लेकिन इसके बाद भी पिछले सात-आठ महीनों में प्रायोजित तौर पर भी यह नियम लागू नहीं हुआ. इसलिए अब प्रशासन ने छुपे तरीके से जीबी के प्रस्ताव को आधार बनाकर नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर रिमूवल चार्जेस के नाम पर कार्रवाई की शुरूआत की.