पुणे (तेज समाचार डेस्क)। फिरौती के लिए बिल्डर के कार्यालय के ऑफिस बॉय का अपहरण करने का मामला सामने आया है। इस मामले में गण्या और उसके दो साथी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में साईकमार शिवमुर्ती जावलकोटी (51, निवासी सिंहगड रोड, पुणे) ने वारजे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि, जावलकोटी एक बिल्डर है और उनका वारजे में ऑफिस है। उनके पास 18 साल एक लड़का ऑफिस बॉय के रूप में काम करता है। बुधवार की सुबह वो शिवगंगा सोसाइटी के मायरा इनक्लेव स्थित ऑफिस आ रहा था। इसी दौरान गण्या और उसके दो साथियों ने ऑफिस बॉय को जबरदस्ती रिक्षा में बैठाकर अपहरण कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने जावलकोटी से फ़ोन कर 2 लाख की फिरौती मांगी।
जावलकोटी ने फ़ौरन इसकी जानकारी वारजे पुलिस को दी। पुलिस फ़िलहाल आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। तीनों आरोपियों ने ऑफिस बॉय को येरवडा के लक्ष्मीनगर इलाके में किसी घर में रखा था। पैसे मांगने के दौरान तीनों में विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि तीनों एक- दूसरे के उलझ गए इसका मौका पाकर अपहरणकर्ता वहां से भाग निकला। वारजे पुलिस ने अपहरण और फिरौती का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक शिवदास गायकवाड कर रहे है।