पुणे (तेज समाचार डेस्क). कोरोना संक्रमित एक 60 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा पुणे मनपा के कोंढवा येवलेवाड़ी स्थित कोविड सेंटर में फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की घटना सामने आई हुई है. इससे शहर में खलबली मच गई है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग और उसके 27 वर्षीय बेटे का पुणे मनपा के कोंढवा येवलेवाड़ी स्थित कोविड सेंटर में इलाज चल रहा था. दोनों को एक ही कमरे में रखा गया था. सुबह बेटा नाश्ता लाने के लिए गया तब उसके पिता ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नाश्ता लेकर बेटा लौटा तब उसने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आई. इसलिए उसने कोविड सेंटर के कर्मचारियों को बुलाया. इसकी खबर पुलिस को भी दे दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तब जाकर यह घटना सामने आई. मनपा के उपायुक्त सुरेश जगताप ने घटना की पुष्टि की है. हालांकि खुदकुशी की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.