अहमदनगर (तेज समाचार डेस्क). अहमदनगर के पास खंडाला गांव में नीरव मोदी ने 225 एकड़ जमीन किसानों से कम भाव में खरीदी थी. लेकिन जैसे ही उसका फ्रॉड सामने आया, वहां के किसान अब अपनी जमीन वापस चाहते हैं. यही नहीं किसानों ने नीरव मोदी को बेची अपनी जमीन पर कब्जा कर उस खेती करना भी शुरू कर दिया है. किसानों को डर है कि कहीं इस जमीन पर माफिया का कब्जा न हो जाए. किसानों ने आरोप लगाया कि वह जमीन उन्हीं की है और नीरव मोदी ने उनसे जमीन बाजार में चल रहे भाव से कम रेट पर खरीदी थी.
हालांकि यदि यह किसानों का आंक्रोश हो सकता है. लेकिन कानूनी रूप से अभी यह जमीन किसानों की नहीं कही जा सकती. भविष्य में यदि इस मामले को लेकर अदालती कार्यवाही होती भी है और जमीन किसानों को लौटाई भी जाती है, तब भी इस पूरी कानूनी प्रक्रिया में काफी समय लगेगा. बहरहाल किसान अपनी जमीन से हटने के लिए कदापि तैयार नहीं है.