धुलिया (वाहीद काकर). तहसील के लामकानी गांव के पास वन परिसर में बुधवार सुबह दस बजे के दौरान अचानक आग लग गई. जंगल में हवा के कारण आग काफी तेजी से फैलती गई और इस आग ने वन विभाग का सैकड़ो मीटर रकबा अपनी चपेट में ले लिया है. तुरंत ही दमकल को घटना की सूचना दी गई, लेकिन देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. खबर लिखे जाने तक दमकल कर्मी आग बुछाने में लगे हुए थे.
जानकारी के अनुसार लामकानी गांव के पास काफी विशाल जंगल है. बुधवार की सुबह इस जंगल में अचानक धुंआ उठने लगा. देखते ही देखते धुंआ आग में तब्दिल हो गया और हवा के कारण आग तेजी से फैल गई. गर्मी के दिन होने के कारण जंगल में चारों ओर सूखी घास और पैड़ पौधे है. आग की चपेट में आने से बड़ी पैमाने पर ये पेड़ पौधे जल गए. दमकल कर्मियों को सूचना देने के बाद ग्रामीण अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास करते रहे. आग की भीषणता को देखते हुए दकमल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई, लेकिन शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. घटना की जानकारी मिलते ही वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. हालांकि अभी तक आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है. खबर लिखे जाने तक दमकल कर्मियों सहित ग्रामीण भी आग बुझाने में जुटे हुए थे.