हैदराबाद (तेज समाचार डेस्क). तेलुगू फिल्मों की स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने कास्टिंग काउच के विरोध में हैदराबाद में फिल्म चैंबर के बाहर टॉपलेस होकर सड़क पर बैठ गईं. ये इलाका हैदराबाद के पॉश जुबली हिल्स में है. रेड्डी ने टॉलीवुड यानी दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की कड़ी बड़ी हस्तियों पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस रेड्डी को ऐसे देख भारी भीड़ जमा हो गई. देखते ही देखते मीडिया भी पहुंच गई. मीडिया से बातचीत में रेड्डी ने कहा कि टॉलीवुड में 75 प्रतिशत स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाए. हालांकि श्री रेड्डी के इन आरोपों को टॉलीवुड ने नकार दिया है. प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अभिनेत्री को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.
– स्थानीय कलाकारों के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण की मांग
श्री रेड्डी ने टॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया है. उन्होंने टॉलीवुड में स्थानीय कलाकारों के लिए 75 प्रतिशत रिजर्वेशन की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि टॉलीवुड में बाहर के लोगों का दबदबा बढ़ता जा रहा है जिसके कारण स्थानीय लोगों को मौके नहीं मिल पा रहे हैं.
– श्री रेड्डी ने धमकी भी दी
कई बड़े नामों के खुलासे की धमकी कुछ दिन पहले ही श्री रेड्डी ने सोशल मीडिया पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई डायरेक्टर्स और एक्टर्स पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया था. हाल ही में इस एक्ट्रेस के आरोपों के खिलाफ एक जाने माने डायरेक्टरए एक्टर और राजनेता ने पुलिस शिकायत भी दर्ज करवाई थी.
– न्यूड तस्वीरें भेजने के बाद भी नहीं मिला काम
श्री रेड्डी ने कहा ‘मुझे यही एक तरीका नजर आया खुद की परेशानी और फ्रस्टेशन को जाहिर करने का. मैंने फिल्म इंडस्ट्री में कई लोगों को उनकी मांग पर न्यूड तस्वीरें भेजीं लेकिन बदले में मुझे कोई रोल नहीं मिला.’ एक्ट्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फिल्म प्रड्यूसर्स ने लोकल टैलंट को बढ़ावा नहीं दिया तो वह इस मुद्दे को और बड़ा बना देंगी.
– डासरेक्टर्स करते है शोषण
श्री रेड्डी ने कहा डायरेक्टर्स मुंबई और दूसरे शहरों से ऐक्ट्रेस को लाते हैं जबकि स्थानीय लड़कियों को रोल देने के नाम पर यौन शोषण किया जाता है.’ बता दें कि पहले भी कई अभिनेत्रियां तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का मुद्दा उठा चुकी हैं.