पुणे (तेज समाचार डेस्क). भाजपा के एक स्थानीय नगरसेवक के दबाव में आकर पुणे मनपा की ओर से पेड़ की खरीददारी के लिए एक निविदा जारी की गई है. इसके तहत एक पेड़ लगाने मनपा को सवा पांच लाख रुपए की लागत आएगी. ऐसा आरोप एनसीपी के वरिष्ठ नगरसेवक सुभाष जगताप ने लगाया है. सैलिसबरी पार्क गुलटेकडी स्थित पूनावाला उद्यान में वृक्षारोपण करने के लिए यह टेंडर जारी किया गया है. इसको लेकर आपत्ति जताई जा रही है.
– 65 पेड़ खरीदने की है योजना
इस निविदा के माध्यम से केवल 65 पेड़ों की खरीदी की जाएगी और इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ 43 लाख 50 हजार रुपए हैं. इस कार्य के लिए निविदा वर्ष 2018 में जारी की गई थी. इस टेंडर की समय सीमा समाप्त होने के बावजूद भी एक क्यों खरीदने हैं, ऐसा सवाल उठाया जा रहा है. इसके अलावा, विरोधी यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या नियम है कि 2 साल बाद एक निविदा स्वीकार की जाती है. इस संबंध में, राकांपा के वरिष्ठ नगरसेवक सुभाष जगताप ने एक पेड़ सवा पांच लाख रुपए में खरीदने पर आपत्ति जताई है.
– पार्षद सुभाष जगताप ने जताई आपत्ति
इस अवसर पर बोलते हुए, पार्षद सुभाष जगताप ने कहा, कि इन पेड़ों को मनपा की दर सूची (डीएसआर) में सूचीबद्ध नहीं किया गया है. दबाव में आकर इस्टिमेट कमेटी की मंजूरी के बिना यह टेंडर जारी किया गया है. मूल टेंडर 2 करोड़ 58 लाख का था. उससे 85 लाख ज्यादा का टेंडर आया है. जगताप के अनुसार सत्तारूढ़ भाजपा नेता प्रशासन पर अनुमोदन के लिए निविदाएं भेजने का दबाव बना रहे हैं. उनका कहना है कि निविदा दरें तथ्यों और बाजार की कीमतों के अनुरूप नहीं थीं. भाजपा की सत्ता आने से ज्यादा दरों के टेंडर आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जगताप ने सत्तारूढ़ भाजपा पर व्यंग कसते हुए कहा कि, सत्ताधारी भाजपा को इस काम के लिए विशेष सम्मान दिया जाना चाहिए और शनिवारवाड़ा में एक सार्वजनिक रिसेप्शन आयोजित किया जाना चाहिए.