नागपुर (तेज समाचार डेस्क). संतरों का शहर यानी आरेंज सिटी के नाम से मशहूर तथा महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी कहे जानेवाला नागपुर शहर इन दिनों स्क्रब टायफस नामक वायरस के खौफ में है. यहां स्वाइन फ्लू के साथ ही स्क्रब टायफस का भी प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बुधवार को 65 वर्षीय एक वृद्ध की स्क्रब टायफस से मृत्यु हो गई. इसके साथ ही इस वायरस से मरने वालों की संख्या 23 पहुंच गई है, जबकि पीड़ितों की संख्या में 173 से भी अधिक का आंकड़ा पार कर लिया है. उक्त बीमारी विदर्भ के साथ ही पड़ोसी राज्यों में फैली हुई है. यही वजह है कि मरीजों की तादाद दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है.
– नहीं बचाई जा सकी महिला की जान
सिटी के रहने वाली दासोडीबाई जांभरे (६५ वर्ष) को परिजनों ने बीमारी के बाद मेडिकल में भर्ती कराया था. उसकी जांच रिपोर्ट में स्क्रब टायफस की पुष्टि हुई थी. डॉक्टरों ने उपचार किया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. आखिरकार बुधवार को उसकी मौत हो गई. इससे पहले अनिता हनवत नामक महिला की मौत हुई थी. वह बालाघाट की रहने वाली थी. हालत गंभीर होने के बाद उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया था. दोनों मरीजों की मेडिकल में मृत्यु हुई है. उम्मीद की जा रही थी कि बारिश कम होने से बीमारी का भी असर कम होगा, लेकिन स्थिति विपरीत बनी हुई है. बीमारी कम होने की बजाय तेजी से फैल रही है.
– स्वाइन फ्लू का भी आतंक बरकरार
एक ओर जहां स्क्रब टायफस ने आतंक मचा रखा है, वहीं दूसरी ओर स्वाइन फ्लू के वाइरस भी सक्रिय हो गए हैं. सिटी में विविध अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के 7 मरीजों को भर्ती किया गया है. इनमें से 2 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. हालांकि बीमारी से संबंधित दवाइयों का स्टाक तो है, लेकिन बीमारी पर नियंत्रण करना अब भी बड़ी मुश्किल बनी हुई है. जनवरी से लेकर अब तक स्वाइन फ्लू से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. ठंड का महीना आने वाला है. इस हालत में बीमारी की तीव्रता बढ़ने की संभावना डाक्टरों ने व्यक्त की है.
– सावधानी ही सबसे बड़ा उपाय
त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे माहौल में लोगों का एक शहर-गांव से दूसरी जगह आना-जाना बढ़ जाता है. स्वाइन फ्लू इंफेक्टेड होने से एक से दूसरे में फैलता है. यही वजह है कि डाक्टरों ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील है. स्वाइन फ्लू की शुरुआत जुकाम से ही होती है. अत: जुकाम होने पर तुरंत विशेषज्ञ डाक्टर की सलाह लेकर विविध तरह की जांच कराने की सलाह दी है.