जामनेर को कोविशिल्ड की माकूल आपूर्ती की जाए : – संजय गरुड़
CM फंड मे 5 लाख का योगदान
जामनेर (नरेंद्र इंगले): जामनेर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओ ने 85 हजार वोट देकर व्यक्तिगत रूप से मुझे अपार स्नेह दिया है साथ ही लोकतंत्र पर अपनी आस्था को प्रकट किया है जनता के इस प्रेम के प्रति दायित्व के चलते मै सरकार से अपील करता हूँ कि जामनेर तहसिल मे 18 से 44 तक के सभी नागरिको का टीकाकरण कराने के लिए माकूल मात्रा मे वैक्सीन उपलब्ध करवायी जाए . ऐसी मांग NCP नेता संजय गरुड़ ने की है . सिंचाई प्रकल्पो के लिए आबंटित जमीनो का पैसा किसानो को तत्काल प्रदान किया जाए . क्षेत्र के 38 गांवो मे 25/15 तहत बुनियादी सुविधाओ ( सड़के , नालिया , सामाजिक हॉल , पिवर ब्लॉक ) के विकास के कामो को हरी झड़ी मिले ऐसी गुजारिश गरुड़ ने की है . मंत्रालय पहुँचे गरुड़ ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार , राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात , स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे , , सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे , जलशक्ति मंत्री जयंत पाटील , ग्रामविकास मंत्री हसन मुश्रीफ से मुलाकात कर जामनेर के विकास के बैकलॉक को लेकर विस्तार से चर्चा की . इस वक्त गरुड़ ने आचार्य गजाननराव गरुड़ पतसंस्था की ओर से 2 लाख 51 हजार , शेंदुर्नी फ्रूट सेल सोसायटी की ओर से 2 लाख 1 हजार और वर्तमान जिला परिषद सदस्या श्रीमती सरोजनी गरुड़ इनको मिलने वाला सात महीने का मानदेय 21 हजार इस तरह कुल 4 लाख 73 हजार राशि के धनाकर्ष मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए प्रदान किए गए .
NCP ने फूंका पाटील का पुतला – खाद्य एवम आपूर्ती मंत्री छगन भुजबल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने से चर्चा मे आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तथा कोथरुड से बीजेपी विधायक चंद्रकांत पाटील के निषेध के लिए आज NCP ने संजय गरुड़ के नेतृत्व मे आंदोलन कर पाटील के पुतले को फूँक दिया . आंदोलन मे डॉ प्रशांत पाटील , राजू पाटील , किशोर पाटील , पप्पू पाटील , संदीप हिवाले , प्रभु झालटे , विशाल पाटील समेत पदाधिकारी शामिल हुए .