पुणे (तेज समाचार डेस्क). पिंपरी-चिंचवड के सांगवी इलाके में प्रेम संबंधों के चलते एक युवक ने पहले अपनी 19 वर्षीय प्रेमिका की गला दबोचकर बेरहमी से हत्या की और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह वारदात नवी सांगवी उरो हॉस्पिटल के कर्मचारी वसाहत में घटी.
सांगवी पुलिस दी गई जानकारी अनुसार नेईमोद्दीन शाह और आदिती बिड़वे के बीच प्रेम संबंध थे. आदिती पढ़ाई के लिए अंबोजोगाई से 4 महीने पहले ही पुणे आयी थी. वह पुणे में अपने रिश्तेदार के साथ रहती थी. पुणे के एक प्रसिद्ध महाविद्यालय में बीए की पढ़ाई कर रही थी. नेईमोद्दीन यह लातूर से पुणे आया हुआ था, आदिती के घर पर कोई नहीं होने की वजह से नेईमोद्दीन दोपहर 1 बजे के करीब आदिती के घर गया था. दोनों में किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ. नेईमोद्दीन ने युवती की वायर से गला घोंटकर हत्या कर दी.
युवती की हत्या करने के बाद नेईमोद्दीन ने खुद ओढ़नी की सहायता से सीलिंग फैन से लटक कर खुदकुशी कर ली. अदिति का चचेरा भाई जब घर वापस आया और काफी देर तक जब अदिति ने दरवाजा नहीं खोला तो अपने दोस्तों की मदद से उसने दरवाजा तोड़ा. तब इस घटना का खुलासा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी नम्रता पाटिल, एसीपी श्रीधर जाधव, वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक मोहन शिंदे व पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. सांगवी पुलिस मामले की जांच कर रही है.