पहूर मे आतिशबाज़ी को लेकर बिगड़ा माहौल, जामनेर में भी हुई अशांति
जामनेर संवाददाता (नरेंद्र इंगले ) – जामनेर तहसील में दो अलग अलग घटनाओं में प्रकाशपर्व का सौहार्द बिगड़ता दिखाई दिया। दीपावली पर पटाखे जलाने को लेकर तनाव फ़ैल गया।
तहसील के पहूर क्षेत्र में समाज विशेष के लोगों ने पटाखों का विरोध कर तनाव निर्माण कर दिया। और देखते देखते मामला पथराव की घटना में बदल गया। इस मामले में राजु वामन कलाल की शिकायत पर शेख राजीज शेख अजीज, अय्यूब कुरेशी सहित अन्य 15 अज्ञात व्यक्तियो पर धारा 143 , 147 , 148 ,149 , 452 , 337 , 324 , 323 , 504 , 506 के अंतर्गत मामला दर्ज़ किया गया .

वहीं दूसरी वारदात में जामनेर में पटाखों को लेकर तनाव भीड़ में तब्दील हो गया। दीपावली की रात को देर रात साढे 11 बजे किसी मामुली बात को लेकर कुछ युवको मे बीच सडक झगडा हो गया . मामला इतना आगे बढ़ गया कि दोनों गुटों के सैकड़ों लोग सड़क पर आमने सामने आ गए और स्थिति निर्माण हो गई।
बिगड़ती व्यवस्था को देखते ही स्थानीय पुलिस ने शहर में गश्त किया। शहर के गणमान्य व्यक्तियों के बीच बचाव से घटना जा सका. अब लोगों द्वारा तनाव फैलाने वालों के खिलाफ प्रतिबंधक कारवाही किये जाने की मांग की जा रही है.
