जम्मू कश्मीर (तेज समाचार डेस्क). एलओसी पर पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. लेकिन भारतीय सेना भी पाकिस्तान को लगातार मूंहतोड़ जवाब दे रही है. गुरुवार को भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए जबरदस्त फायरिंग की, जिसमें पाकिस्तान के दो सैनिक ढेर हो गए. गुरुवार सुबह से ही पाकिस्तान पुंछ जिले के शाहपुर और किरनी सेक्टर में लगातार गोलीबारी कर रहा था. बताया जाता है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई बंकर भी ध्वस्त कर दिए है. सेना के प्रवक्ता ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के राख चिकरी एरिया की पोस्टों को निशाना बनाया. जवाबी कार्रवाई में 10 बलूच रेजीमेंट के दो सैनिक मारे गए और कई घायल हो गए. इस दौरान पाकिस्तान के कई बंकर भी तबाह हो गए.
सुबह से ही कर रहा था सीज फायर का उल्लंघन
इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने बताया था कि पाकिस्तान गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे से ही पुंछ जिले के शाहपुर, कास्बा और किरनी सेक्टर में गोलीबारी कर रहा था. भारतीय सैनिक भी मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. गुरुवार शाम सेना के प्रवक्ता ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिक ढेर हुए हैं। पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय वहां भारत के उच्चायोग में विरोध दर्ज कराने पर काम कर रहा है.