पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). संपूर्ण महाराष्ट्र में ग्रामपंचायत चुनावों की तस्वीर साफ हो गई है. न केवल राज्य बल्कि देशभर में इन चुनावों के नतीजों को लेकर उत्सुकता रही. नतीजे सामने आने के बाद हर तरफ जल्लोष और आनंदोत्सव की धूम मची है. पुणे जिले में तो एक महिला अपने पति की जीत पर इतना खुश हो गई कि, उसे कंधे पर बिठाकर पूरे गांवभर जीत की रैली निकाली. इस रैली की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
– 7 में से 6 सीटों पर जीता जाखमाता देवी पैनल
पुणे जिले के खेड़ तालुका स्थित पालू गांव में जाखमाता देवी ग्रामविकास पैनल ने सात में से छह सीटों पर कब्जा जमाया. इसमें गांव की महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई. नतीजन पैनल की भारी सफलता के बाद सबसे ज्यादा खुश महिलाएं ही हुईं. 221 वोट पाकर अपने प्रतिस्पर्धी को धूल चटाने वाले संतोष शंकर गुरव की पत्नी रेणुका तो पति की जीत पर इतनी खुश हुई कि ख़ुशी के मारे उन्होंने अपने पति को कंधे पर बिठा लिया और पूरे गांव में जीत की रैली निकालकर जश्न मनाया.
– सोशल मीडिया पर वायरल हुए तस्वीरे
ग्राम पंचायत के चुनाव में पति संतोष की जीत पर उन्हें कंधे पर बिठाकर गांवभर घूमते हुए रेणुका और उनकी जीत की रैली में शामिल लोगों की तस्वीरों और वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. गांव के लोगों और नेटिजन्स संतोष गुरव को जीत की मुबारकबाद देने के साथ साथ उनकी पत्नी रेणुका के साहस की भी काफी तारीफ और सराहना कर रहे हैं.