जामनेर (तेज समाचार डेस्क). जामनेर तहसील के हिंगने गांव के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में हुए कथित भ्रष्टाचार तथा राष्ट्रीय पेयजल योजना मे संलिप्त धांदली के खिलाफ़ 20 नवंबर से पंचायत कार्यालय के बाहर सत्याग्रह आरंभ कर दिया है. इस सत्याग्रह की अगुवाई अरुण भास्कर पाटिल कर रहे हैं. प्रशासनीक अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री तक किए पत्राचार में पाटिल ने कहा है कि पंचायत द्वारा जलापूर्ति के लिए निर्मित राष्ट्रीय पेयजल योजना में आर्थिक धांदली की गयी है. यहीं नहीं इस योजना समेत पंचायत द्वारा अमल में लाई गई सभी योजनाओं का सूचना अधिकार कानून के तहत ब्यौरा मांगने पर संबंधित अधिकारियों ने उन्हें अब तक आवश्यक जानकारी मुहैया नहीं कराई है. इसके चलते पंचायत में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर सत्याग्रह का रास्ता अपनाया गया है.
इस आंदोलन की सुध लेने पहुंचे राष्ट्रवादी कांग्रेस के तहसील कार्याध्यक्ष किशोर पाटिल, प्रल्हाद बोरसे ने सत्याग्रहियों की मांगों को अपना समर्थन दिया है. विदित हो कि सूखे की गंभीर मार झेल रहे जामनेर तहसील के सैकड़ों गांवों की अधर में लटकी कुल 73 जलापूर्ति योजनाओं की गुणवत्ता को लेकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला परीषद जलगांव ने दो सप्ताह पहले ही संबंधित ठेकेदारों को लाइन हाजिर कर कानूनी कार्यवाही के आदेश दिए थे.