पंढरपुर के नतीजे सरकार के लिए चेतावनी : BHR मामले मे कार्रवाई मे सुस्ती क्यो – वी पी पाटील
जामनेर (नरेंद्र इंगले): बेबुनियाद आरोपो के कारण पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर सी बी आई , प्रवर्तन निदेशालय से फौरी कार्रवाई की जा सकती है तो BHR multistate Co Credit Society के मामले मे राज्य सरकार की ओर से इतनी सुस्ती क्यो बरती जा रही है ? इस मामले के कारण राज्य की महाविकास आघाडी सरकार की छबी खराब हो रही है ऐसी राय राष्ट्रवादी कांग्रेस के पूर्व जिला सरचिटणीस तथा ममता प्रतिष्ठान के संस्थापक श्री वी पी पाटील ने व्यक्त की है . एकता नागरी पतसंस्था के प्रांगण मे आयोजित पत्रकार परिषद मे पाटील ने कहा कि BHR मामले के अभियुक्त सुनील झंवर और जितेंद्र कण्डारे आज भी खुलेआम घूम रहे है . राज्य सरकार ने BHR के महाघोटाले की जांच करने के लिए SIT का गठन किया है 6 महीने से अधिक समय बीत चुका है लेकिन जांच मे कोई प्रगती क्यो नही हो पा रही है . राज्य मे तीन पार्टीयो की सरकार है और इन तीनो पार्टीयो के पदाधिकारी BHR के निवेशक या कर्जदार है ऐसे मे पारदर्शी जांच की उम्मीद कैसे की जा सकती है ? मामले मे कहि कुछ मिलीभगत तो नही है ? ऐसे तीखे सवाल पाटील ने सरकार से पूछे है . पाटील ने कहा कि इन सभी हालातो मे संपन्न पंढरपुर मंगलवेढा विधानसभा उपचुनाव मे महाविकास आघाडी के प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा यह जनता की ओर से सरकार को दी गई साफ चेतावनी है की तीनो दल भी एकसाथ मिल जाए तब भी जनादेश को प्रभावित नही किया जा सकता . जिले के अभिभावक मंत्री गुलाबराव पाटील के पास अब संपूर्ण अधिकार है वे सरकार मे कैबिनेट मंत्री है वे BHR मामले मे रुची लेकर तत्काल गरीब निवेशको का पैसा वापिस लौटाने पर ध्यान दे ऐसी अपील वी पी पाटील ने की है . कोरोना संकट मे BHR के निवेशको ने अपने खून पसीने का पैसा गंवाकर अपना सब कुछ खो दिया है सरकार सभी निवेशको को तत्काल मदत घोषित करे इस मांग के साथ पाटील ने कहा कि मै स्वयम एकता पतसंस्था का चेयरमैन हूँ इसलिए निवेशको के दर्द को समझता हूँ . इस राज्य मे केवल सत्तांतर हो रहा है पर परिवर्तन नही हो पा रहा है . BHR प्रकरण मे निवेशको की पीड़ा से मै बहुत व्यथित हूँ तभी मीडिया के माध्यम से सरकार तक निवेशको की भावनाओ को पहुचाना मैने उचित समझा . BHR मामले मे निवेशको की आवाज उठाता रहूंगा . विदित हो कि जामनेर तहसिल मे वी पी पाटील वी पी सर के अपने मुखर अंदाज और साफसुथरी प्रतिमा के कारण जनता के बीच काफी लोकप्रिय व्यक्तिमत्व है . न्यूज ब्रीफ के अंत मे वी पी सर ने सभी देशवासियो को रमजान ईद , अक्षय तृतीया , छत्रपती संभाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य मे शुभकामनाए दी है .