सिंह
वर्ष 2022 के अनुसार सिंह राशि के जातकों के लिए यह वर्ष आर्थिक स्थिति और करियर के लिहाज़ से काफी अनुकूल रहने वाला है। हालांकि जीवन के कुछ मोर्चों पर थोड़ी बहुत परेशानियाँ भी आ सकती हैं लेकिन आप अपनी समझदारी और सूझबूझ से उनका हल निकालने में सफल रहने वाले हैं। पारिवारिक जीवन भी अनुकूल रहेगा और आप इस समय अपने घर का माहौल सुखमय बनाये रखने के हर मुमकिन प्रयास करेंगे। छात्र जातकों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। सिंह ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री के अनुसार इस वर्ष आपकी सामाजिक स्थिति भी बढ़त देखने को मिल सकती है।
सिंह राशि के जातकों के अनुसार जनवरी 2022 में शनि भाग्य, आशावाद, विस्तार और कार्य क्षमता में ढेर सारी खुशियां लेकर आएगा। साथ ही, ज्योतिष के अनुसार, बृहस्पति वर्ष 2022 के पहले नौ महीनों में आपके लिए कुछ बेहद ही दिलचस्प और आकर्षक अवसर लेकर आ सकता है। हालाँकि, यह कितना भी अनुकूल क्यों न प्रतीत हो लेकिन आपको हर हाल में सावधान, सतर्क, और कोई भी फैसला बेहद ही सोच समझकर लेने की सलाह दी जाती है। इस वर्ष बृहस्पति मीन राशि में 13 अप्रैल 2022 को अष्टम भाव में और राहु मेष राशि में 12 अप्रैल को नवम भाव में प्रवेश करेगा। शनि 29 अप्रैल को कुंभ राशि में सप्तम भाव में प्रवेश करेगा और 12 जुलाई को यह वक्री होकर मकर राशि में छठे भाव में गोचर कर जायेगा।
परिवार, शादी और प्यार से जुड़े मामलों के अलावा आपको अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे। अप्रैल के अंतिम सप्ताह से जुलाई के मध्य तक पारिवारिक कार्यक्रम के आयोजन से आपके जीवन में खुशियाँ आएँगी। अगर आप शादीशुदा हैं तो यह साल आपके लिए ठीक रहने वाला है, लेकिन संभव है कि जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी किसी परेशानी के कारण आपको मानसिक तनाव हो सकता है।
जनवरी के महीने में, महीने के पहले भाग के दौरान, सिंह जातक वैकल्पिक करियर परिवर्तन या संभवतः विदेश में नौकरी के प्रति आकर्षित हो सकते हैं। इस राशि के व्यवसाय से जुड़े जातक अपने व्यवसाय के लिए लक्ष्य निर्धारित नहीं कर पाएंगे, इसलिए वर्ष की शुरुआत में आप थोड़े चिंतित हो सकते हैं। फरवरी के महीने में, सिंह राशि के जातक हाल ही में हुए किसी भी तनाव को दूर करने के लिए उचित कदम उठाएंगे और सामंजस्य स्थापित करने में सफल होंगे। जब मंगल सितंबर से नवंबर के बीच वक्री हो जायेगा, तब सिंह राशि के जातकों को रचनात्मक रूप से भावनाओं को प्रबंधित करने में कुछ वास्तविक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में सिंह जातकों को यह सीखने की जरूरत है कि कैसे वो दूसरों के नियंत्रण में रहने की कोशिश न करें और न ही अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल करें।
वर्ष 2022 में शुक्र ऊर्जा को बढ़ावा देगा जिससे आप किसी ख़ास व्यक्ति के सामने अपने दिल की बात रखने में सफल हो सकते हैं। सिंह राशि के कुछ जातक कोई बड़ी चुनौती स्वीकार कर सकते हैं। कार्यस्थल पर कोई व्यक्ति या आपका कोई करीबी दोस्त आपको अपनी ओर आकर्षित कर सकता है।
मार्च के महीने में आपकी नौकरी में प्रमोशन का मौका मिल सकता है। इस महीने सिंह राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने और किसी भी तरह के अत्यधिक तनाव से बचने की सलाह दी जाती है। अप्रैल के महीने में, आर्थिक रूप से, महीने के पहले भाग में, सिंह राशि के जातकों को फ़िज़ूल खर्ची या कोई वित्तीय निवेश या सट्टा नहीं खेलने की सलाह दी जाती है।
मार्च से मई के बीच किसी प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश लेने की आपकी इच्छा पूरी हो सकती है। रिश्तों के मामले में आपको संभलकर चलने की आवश्यकता पड़ेगी। यदि आप अपने रिश्ते को बढ़ाने के लिए जल्दबाजी करते हैं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। मई का महीना थोड़ा तनावपूर्ण हो सकता है; इसलिए सिंह राशि के जातकों को आराम करने और धैर्य के साथ काम करने की सलाह दी जाती है। जून और जुलाई के महीनों में, सिंह राशि के जातकों को पेशेवर क्षेत्र में बिना सोचे समझे और हड़बड़ी में कोई भी ऐसा फैसला लेने से बचने की सलाह दी जाती है जिससे आगे चलकर उन्हें पछताना पड़े। सिंह राशि के कुछ जातक अपना कोई ऋण, लोन का भुगतान करने में कामयाब हो सकते हैं जबकि कुछ अन्य जातकों को जुलाई के महीने में अप्रत्याशित राशि या विरासत से किसी प्रकार का लाभ प्राप्त होने की संभावना है।
अगस्त और सितंबर के महीनों में, आपके पारिवारिक संबंधों में तनाव बढ़ने की आशंका है। इस साल आप शारीरिक रूप से फिट रहेंगे। इसके बाद आपके मन में चल रहे नकारात्मक विचारों के चलते आपको थकान महसूस हो सकती है। आपके शरीर में वायु और पित्त का प्रभाव रहेगा। कुछ स्वास्थ्य समस्याएं जैसे कि आपकी आंखों में सूजन, धुंधली दृष्टि या सिरदर्द आपको परेशान कर सकते हैं और आप अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित हो सकते हैं। इस राशि के जो जातक अविवाहित हैं वे नए प्रेम संबंधों में आ सकते हैं, और जो लंबे समय से किसी संबंध में हैं उन्हें शादी के प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं, जबकि पहले से विवाहित लोग एक नए स्तर पर अपने रिश्ते को ले जा सकते हैं जहां संचार और सद्भाव उनकी ताकत बन जाएगा। सितंबर के महीने में, जातक नई नौकरी की तलाश कर सकते हैं, या वे अपना ध्यान निजी व्यवसाय पर केंद्रित कर सकते हैं।
साल के अंत का समय आपकी पसंदीदा अवधि होगी। आप अपनी सारी ऊर्जा काम पर खर्च करेंगे और आपके जीवन में भरपूर उत्साह और जुनून देखने को मिलेगा। नवंबर और दिसंबर के महीनों में, सिंह राशि के जातकों के लिए उचित आहार शुरू करने, व्यायाम करने और यहां तक कि आराम करने और अपने शरीर को शांत रखने में अधिक समय बिताने का मौका नसीब हो सकता है।
पारिवारिक जीवन
सिंह राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन में मिश्रित फल मिलने वाला है। इस वर्ष गुरु आपके सप्तम भाव तथा अष्टम भाव में गोचर करेगा, जिससे आपको वर्ष की शुरुआत में पारिवारिक जीवन में सुखद परिणाम मिलेगा। परन्तु अप्रैल के माह के बाद आपको परिवार के सदस्यों के मध्य सामंजस्य स्थापित करने पड़ेंगे। आप संतान के व्यवहार से परेशान रह सकते हैं।
सभी रिश्तों में श्रद्धा, विश्वास और सद्भाव बनाए रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास आ जाएगी। क्रोध और अविश्वास के कारण आपके पारिवारिक जीवन में मनमुटाव हो सकता है। इसलिए क्रोध और अविश्वास को बीच में न आने दें। रिश्ते को सभी के दृष्टिकोण से समझने की कोशिश करें, तभी कोई निर्णय लें।
अपनी वाणी में मधुरता बनाएं रखें। माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे उनका स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है। वर्ष के अंत तक आपके घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। नवदम्पति को संतान का योग भी बन रहा है। बृहस्पति के सप्तम भाव में होने से समस्या उत्पन्न होगी, लेकिन यह स्वतः ही समाप्त हो जाएगी, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
प्रेम
साल 2022 में सिंह राशि के प्रेमफल की बात करें तो आपके लिए यह साल औसत ही रहने वाला है। प्रियतम के साथ कुछ विवाद हो सकता है और मतभेद होने की भी संभावना है। विचारों में भिन्नता के कारण आप दोनोंं के रिश्तों के बीच खटास पैदा हो सकता है। ऐसे में साथी के साथ बातचीत के दौरान एहतियात बरतें और सोच-समझकर बोलें। ऐसी कोई बात ना बोल दें जिससे उन्हें ठेस पहुँचे। ऐसी भी स्थिति पैदा हो सकती है जब आप साथी की बात से नाराज़ होकर आक्रामक हो जाएँ, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है वरना आपके रिश्ते हमेशा के लिए ख़राब हो सकते हैं। किसी भी समस्या का समाधान बातचीत से निकालना ज़्यादा उचित होता है, हालाँकि ऐसी स्थिति ज़्यादा दिन तक नहीं रहने वाली है। जल्द ही आप दोनों के बीच समझौता हो जाएगा और आप दोनों के बीच पहले जैसा ही प्यार देखने को मिलेगा।
सितारों का कहना है आप दोनों इस साल एक नई शुरुआत करेंगे और हर मोड़ पर एक-दूसरे के साथ खड़े रहेंगे। वहीं एक-दूसरे के साथ आप ज़्यादा वक़्त गुज़ारने में सफल नहीं रहेंगे, लेकिन सोशल मीडिया के माध्यमों से जुड़े रहेंगे। साथी के साथ विदेश यात्रा का भी योग बन रहा है। अगर आपकी इच्छा अपने प्यार को मंज़िल तक पहुँचाने की है तो इसमें माँ-बाप का भी सहयोग मिलेगा। मित्र के साथ शादी का भी योग बन रहा है, लेकिन शादी के लिए आप तभी हाँ कहें जब आप रिश्ते को आगे ले जाने के लिए राजी हों। अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार रहें।
वैवाहिक जीवन
सिंह राशि के जातक का दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। जिनकी शादी 2021 में हुई थी उनके जीवन में कोई नया मेहमान दस्तक दे सकता है। आप अपने जीवनसाथी को पर्याप्त समय देंगे, जिससे दाम्पत्य जीवन की कई समस्याएं हल हो सकती हैं। अप्रैल के बाद प्रेम विवाह वाले जीवनसाथी के मध्य कुछ मनमुटाव हो सकता है। यदि शनि की कोई भी दशा अन्तर्दशा चल रही हो तो कृपया सावधान हो जाएँ अन्यथा तलाक भी हो सकता है।किसी गंभीर बीमारी के कारण उन्हें परेशानी हो सकती है. अतः उनके स्वास्थ्य पर ध्यान दें. काम के सिलसिले में आप विदेश की यात्रा करेंगे और इस दौरान घरेलू उपयोग की कुछ वस्तुएँ भी ख़रीदेंगे. बच्चों को बेहतर सुख-सुविधा देने और ख़ुद सफल होने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी. बच्चे मौज-मस्ती तो खूब करेंगे, लेकिन उनकी पढ़ाई में कई बाधाएँ भी आएँगी. इस कारण वे तनावग्रस्त रह सकते हैं. ऐसे समय में उन्हें आपकी मदद की ज़रूरत होगी. अंत में आपके लिए एक सलाह है कि अपनी योजनाओं के बारे में किसी दूसरे व्यक्ति से बातचीत ना करें.
धन-संपत्ति
धन के मामले में यह साल अच्छा रहेगा। किसी भी प्रकार के निवेश करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें । शेयर मार्किट का कार्य विशेष रूप से लाभकारी नहीं रहेगा अर्थात लाभ-हानि लगभग बराबर होगी है। अप्रैल के बाद आमदनी में रुकावट आ सकती है।अनियोजित खर्च न करें। यदि किसी अशुभ ग्रह की दशा चल रही है तो आप निश्चित रूप से ज्योतिषीय उपाय करें।
नौकरी
यदि आप सरकारी जॉब करते हैं तो पदोन्नति अर्थात प्रमोशन मिलने की संभावना इस साल की शुरुआत में है। इस वर्ष षष्ठ और सप्तम भाव का स्वामी शनि छठे भाव में विराजमान है, यह स्थान नौकरी का भाव है, ऐसे में आपको नौकरी तथा विदेश जाने का योग बन रहा है। अपने कर्तव्य का पालन ईमानदारी से करें, मंजिल अपने आप मिल जाएगी। जब बृहस्पति अष्टम भाव में प्रवेश करेगा, उसकी दृष्टि बारहवें भाव में होगी, तब स्थान में परिवर्तन हो सकता है।
व्यवसाय
व्यापार की दृष्टि से अच्छे परिणाम मिलेंगे। कोई गलत काम न करें और न ही आप किसी और के काम में दखल दे सकते हैं। साल के शुरुआत से ही कोई नया काम भी शुरू हो सकता है। आपको जो चाहिए जरूर मिलेगा, हां लगातार प्रयास करते रहें। वो कहते हैं न – करत करत अभ्यास के जड़मत होत सुजान।
यदि आप मल्टी नेशनल कंपनियों में काम करते हैं तो इस साल आपको वेतन वृद्धि मिल सकती है या आपको प्रमोशन मिल सकता है। इस राशि के जो लोग व्यापार करते हैं उन्हें इस साल विदेशी स्रोतों से लाभ मिलने की संभावना है। साल के मध्य में आप अपने पैतृक व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं। अप्रैल के बाद से व्यापार में अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
स्वास्थ्य
सेहत के लिहाज से यह साल सामान्य रहेगा। भले ही आप मन से बीमार हो सकते हैं, इसलिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। देखा जाए तो बृहस्पति ग्रह आपके सप्तम भाव से आपके अष्टम भाव में प्रवेश करेगा, इसलिए आपको पेट से संबंधित कुछ परेशानी हो सकती है। जोड़ों के दर्द की शिकायत हो सकती है। मानसिक परेशानी के कारण भी आपको कष्ट उठाना पड़ सकता है। यौन समस्याएं, जोड़ों का दर्द और शरीर के निचले हिस्सों में कुछ समस्याएं भी हो सकती हैं। मौसम में बदलाव से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। साल के दूसरे चरण यानि सितंबर के महीने से आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिक सावधान रहने की जरूरत है, नहीं तो आपको अस्पताल जाना पड़ सकता है। हालांकि अगर आप योग-ध्यान करते हैं और अपने खान-पान का ध्यान रखते हैं तो इस साल आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
शिक्षा
साल 2022 में सिंह राशि के जातकों की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो आपके लिए यह साल उतना अच्छा नहीं रहने वाला है, जितना आप उम्मीद कर रहे हैं। आपको कई प्रकार की चुनौतियों का् सामना करना पड़ सकता है। इस समय में आपको वास्तव में जी-तोड़ मेहनत करने की दरकार है। कड़ी मेहनत के बाद भी आपको उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं मिलेंगे। अतः आपको मेहनत करने की बजाय अपनी कमियों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। ऐसे में आपके लिए यही बेहतर होगा कि कुछ समय दोस्तों के साथ और खेल-कूद में गुज़ारें। आपके सितारों का कहना है कि ग्रहों की बदलती स्थिति के कारण भी आपकी शिक्षा प्रभावित होगी और आपका मन नहीं लगेगा। इस वजह से आप मानसिक रूप से परेशान भी हो सकते हैं। यहाँ तक की आपकी तबीयत भी ख़राब हो सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें और पढ़ाई के लिए अलग से समय निकालें। एकाग्रता बढ़ाने के लिए आप योग और ध्यान की मदद ले सकते हैं। वहीं माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा और वे लोग आपके लिए मज़बूत खंभे की तरह खड़े रहेंगे। उनका प्यार आपको जोश से भर देगा और आप काम को आसानी से करने में सफल होंगे। ग्रहों की चाल बताती है कि, आपके सुनहरे दिनों की शुरुआत मई से होगी जो सितंबर तक चलेगी। अगर आप वाक़ई मेहनत करते हैं तो विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौक़ा मिलेगा। विद्यार्थियों को इस साल पढ़ाई में अपना 100 फ़ीसदी देना होगा, नहीं तो मायूसी हाथ लगेगी। एमबीए, इंजीनियरिंग, कला और मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र सफलता की उम्मीद कर सकते हैं।
उपाय
उगते सूर्य की उपासना करे, नित्य सूर्य को ताम्बे के लोटे से जल अर्पण करे साथ ही पीले रंग के चन्दन से अर्क दे और 11 सूर्य नमस्कार करें। माणिक्य या सोने के सूर्य वाला लॉकेट धारण करें। पिता एवं बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए, उनकी सेवा करें। किसी भी महत्वपूर्ण काम पर जाते समय घर से मीठी वस्तु खाकर निकलना चाहिए। तुलसी के पौधे पर हर शाम घी का दीपक लगायें। रविवार को गायों को सूर्य के समान रोटी बना के स्वयं के हाथ से खिलाये। मुफ्त में किसी से कोई भी रत्न ,वस्त्र न ले। मांस और शराब को हाथ भी न लगाये, न पीये न किसी को पिलाये। सूर्य यज्ञ करवा सकते है, सूर्य के जाप कर सकते है। गायत्री यज्ञ भी किया जा सकता है। रविवार को बिना नमक का भोजन कर उपवास करे। कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए, कुष्ठ रोगियों के बीच दवा का वितरण करें। शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।